Breaking News
Home / फिल्मी दुनिया / ज़रा हटके ज़रा बच्चे बॉक्स ऑफ़िस: विक्की कौशल की फ़िल्म ने 2 हफ़्तों में कमाए ₹63 करोड़, अब आदिपुरुष से होगी टक्कर

ज़रा हटके ज़रा बच्चे बॉक्स ऑफ़िस: विक्की कौशल की फ़िल्म ने 2 हफ़्तों में कमाए ₹63 करोड़, अब आदिपुरुष से होगी टक्कर

जरा हटके जरा बचके ने बॉक्स ऑफिस पर दो हफ्तों तक अपनी पकड़ बनाए रखी है, लेकिन अब आदिपुरुष की रिलीज के साथ इसमें बदलाव हो सकता है।
लक्ष्मण उटेकर की छोटे शहर की रोमांटिक कॉमेडी ज़रा हटके ज़रा बचके ने अब तक दो सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर कुल ₹63 करोड़ की कमाई की है। विक्की कौशल और सारा अली खान अभिनीत फिल्म ने एक पखवाड़े के दौरान नंबरों पर लगातार मजबूत पकड़ बनाए रखी है।
जरा हटके जरा बचके के बारे में
लक्ष्मण उटेकर द्वारा निर्देशित, जरा हटके जरा बचके में विक्की कौशल और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित, जरा हटके जरा बचके में इनामुलहक, सुष्मिता मुखर्जी, नीरज सूद, राकेश बेदी और शारिब हाशमी भी हैं।
नवीनतम आंकड़े
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, “जरा हटके जरा बचके ने दूसरे हफ्ते में अच्छा स्कोर बनाया है… हफ्ते के दिनों में थकान या सुस्ती का कोई संकेत नहीं दिखता है… हिट… [सप्ताह 2] शुक्रवार ₹3.42 करोड़, शनिवार ₹5.76 करोड़, रविवार ₹7.02 करोड़, सोमवार ₹2.70 करोड़, मंगलवार ₹2.52 करोड़, बुधवार ₹2.25 करोड़, गुरुवार ₹1.98 करोड़। कुल: ₹63 करोड़। इंडिया बिज (बिजनेस) बॉक्स ऑफिस।

About Swati Dutta

Check Also

सैफ अली खान पर चाकू से बीती रात हमला, 6 जगह किए वार , फ़िलहाल लीलावती अस्पताल में भर्ती।

बांद्रा, मुंबई: प्रसिद्ध अभिनेता सैफ अली खान पर बीती रात उनके घर बांद्रा में हमला …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com