नीतीश कुमार ने ग्रामीण विकास विभाग के एक समारोह के दौरान मार्च-अप्रैल 2024 में समय से पहले लोकसभा चुनाव की संभावना साझा की। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बड़े दावे के दो दिन बाद कि लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रम से पहले हो सकते हैं, जनता दल (यूनाइटेड) प्रमुख ने अपनी भविष्यवाणी के पीछे का कारण बताया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सत्तारूढ़ भाजपा एकजुट विपक्ष के प्रसार और ताकत को कम करने के लिए समय से पहले लोकसभा चुनाव कराने का विकल्प चुन सकती है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "केंद्र सरकार के पास बहुमत है और जाहिर तौर पर लोकसभा चुनाव समय से पहले करा सकती है। वे (भाजपा) सोच सकते हैं कि आने वाले समय में विपक्षी एकता उन्हें प्रभावित कर सकती है, इसलिए यह (लोकसभा) चुनाव समय से पहले करा सकती है।" शुक्रवार को। अगले साल मार्च-अप्रैल में आम विधानसभा चुनाव होने हैं। यह बयान 2024 के चुनावों के लिए रोडमैप तैयार करने के लिए 23 जून को पटना में होने वाली महत्वपूर्ण विपक्षी बैठक से कुछ दिन पहले आया है। भाजपा के पूर्व सहयोगी कुमार केंद्र के खिलाफ एक संयुक्त मोर्चा बनाने में सबसे आगे रहे हैं। उन्होंने कहा, 'इसलिए आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा को हराने के लिए सभी विपक्षी दलों को साथ आना चाहिए। हमें 23 जून की बैठक के बाद तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।'
Home / बिहार / झारखण्ड / बिहार के सीएम नीतीश कुमार को क्यों लगता है कि 2024 से पहले लोकसभा चुनाव हो सकते हैं
Tags #Bihar #chief minister #cm #elections #lok sabha #lok sabha 2024 elections #lok sabha elections #march-april 2024 #nitish kumar
Check Also
Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !
Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …