मौसम विभाग के द्वारा लगाए गए अनुमान के मुताबिक दिल्ली में मंगलवार से हल्की बारिश देखी जा सकती है जहां तक उनके अनुमान की माने तो वह सच निकला और मंगलवार से सुबह से ही दिल्ली में हल्की के साथ-साथ भारी बारिश भी देखी जा रही है।
बता दें कि इससे पहले भी दिल्ली में कई जगहों पर हल्की बारिश हुई है। वही आज सुबह से ही पूरे दिल्ली में हल्की माध्यम से लेकर भारी बारिश तक नोटिस की जा रही है।
बीते दिन सोमवार को दिल्ली के निकटवर्ती क्षेत्रों नोएडा, ग्रेटर नोएडा गाजियाबाद में हल्की बारिश दर्ज की गई, जिससे स्थानीय लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के झूठ से जब पर्दा उठा तो हुए लोगों के गुस्से का शिकार।
वहीं मंगलवार की बात करें तो अधिकतम तापमान पिछले दिन की तुलना में 33 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक कम रहने की संभावना जताई जा रही है।
मौसम विभाग के रिपोर्ट के मुताबिक इस पूरे सप्ताह हल्की से मध्यम बारिश होती रहेगी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 34.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 25.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे सप्ताह दिल्ली में बारिश जारी रहेगी तो यह अनुमान लगाया जा रहा है कि एक बार फिर यातायात में असुविधाएं देखने को मिलेंगी। जो घर पर रह रहे हैं उनके लिए परेशानी कम होगी उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी, लेकिन बाहर कार्यालय जाने वाले लोगों के लिए परेशानी बढ़ सकती है।