कोरोना के खिलाफ़ अब वैक्सीन आ गई है। लेकिन उस पर भी जमकर बवाल मचा हुआ है। पहले अखिलेश यादव ने इस पर तंज कसते हुए कहा था कि, में बीजेपी की वैक्सीन नही लगवाऊंगा। इसके बाद कांग्रेस ने भारत बायोटेक की वैक्सीन पर उंगली उठाई थी। इसके बाद RJD नेता तेज प्रताप यादव ने इसपर तंज कसते हुए कहा है कि वैक्सीन पहले मोदी लगवा ले उसके बाद हम लगवा लेंगे। अब सभी राजनीतिक टिप्पणीयों पर निशाना साधते हुए उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने वैक्सीन पर बयानबाजी कर रहे लोगो पर निशाना साधा है।
श्रीकांत शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह शहजादे गुलामी की मानसिकता में जकड़े हुए हैं, मुगलिया सोच है इनकी ,यह देश के वैज्ञानिक और कोरोना योद्धाओं को कटघरे में खड़ा करते हैं। जहां भारत का पूरा विश्व लोहा मान रहा है। उन्होंने आगे कहा कि वही यह लोग उपहास करने से बाज नहीं आ रहे। इनकी और पड़ोसी मुल्कों की सोच एक जैसी है,भारत आत्मनिर्भर बन रहा है और मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है । लेकिन इन लोगों की सोच पड़ोसी मुल्कों की तरह।
वैक्सीन पर उठ चुकी है उंगलिया
दरअसल समाचार एजेंसी ANI के सवांददाता ने जब तेजस्वी यादव से सवाल किया गया कि, अब वैक्सीन आ गई है क्या आप वैक्सीन का डोज लगवाएंगे इसपर तेजस्वी ने चुटकी लेते हुए कहा कि, जो वैक्सीन आया है उसे पहले मोदी जी लगा ले, उसके बाद हम लगवा लेंगे और ये कह के तेजस्वी मुस्कुराने लगे। गौरतलब है इससे पहले भी वैक्सीन को लेकर तमाम राजनीतिक नेता इसे लेकर सरकार पर तंज कसते आए है।
आपको बता दें इससे पहले भी वैक्सीन पर कई उंगलियां उठ चुकी है। अखिलेश यादव ने इसे लेकर कहा था कि, बीजेपी की वैक्सीन नही लगवाऊंगा अपनी सरकार आएगी सब को फ्री में वैक्सीन लगवाएंगे। इसके बाद वैक्सीन को लेकर यह भ्रम भी फैलाया जा चुका है कि वैक्सीन इंसान को नपुंसक भी बना सकती है। जिसके बाद खुद सीरम और भारत बायोटेक में इसपर सफाई देते हुए कहा कि वैक्सीन एक दम प्रभावी और सुरक्षित है इसे लेकर चिंता करने की ज़रूरत नही है।