महाराष्ट्र के जलगांव में सोमवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस दर्दनाक हादसे में 15 मजदूरों की मौत की खबर है। खबर है कि जलगांव के यावल के पास पपीते से भरा एक ट्रक पलटा था जो इस भीषण हादसे की वजह बना है। दरअसल पपीते से भरा ट्रक धुले से रावेल की ओर जा रहा था। जानकारी के मुताबिक, जलगांव में सोमवार की सुबह पपीते से भरा एक ट्रक रावेल की ओर जा रहा था। यावल के पास पहुंचकर ट्रक ने संतुलन खोया और अचानक पलट गया। ट्रक के पलटते ही तेज शोर की आवाज सुनकर आसपास के लोग मदद के लिए पहुंचे। ट्रक में कुछ मजदूर भी सवार थे। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक में मौजूद सभी 15 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में दो लोगों के गंभीर रूप से जख्मी होने की बात भी सामने आई है।
स्थानीय पुलिस और राहतकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर शवों को ट्रक से बाहर निकाला। इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी राहत कर्मियों की मदद की। वहीं पुलिस की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक शुरूआती जांच में माना जा रहा है कि ट्रक के ड्राइवर को नींद की झपकी लगी थी। जिसकी वजह से ये भीषण हादसा हुआ है। वहीं पुलिस ने सभी मजदूरों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।