कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी महाराष्ट्र और हरियाणा में 10 अक्तूबर से चुनाव प्रचार अभियान शुरू करेंगे। 19 अक्तूबर तक चलने वाले इस प्रचार अभियान में वह रोड शो करेंगे और चुनावी रैलियों को भी संबोधित करेंगे। दोनों राज्यों में विधानसभा चुनाव के तहत 21 अक्तूबर को मतदान होंगे।
और इसी रोड शो के जरिए कांग्रेस पार्टी जनता को अपने नए वादे ओर प्रदर्शन दिखाकर लोगो को अपनी ओर करने कि कोशिश करती दिखाई दे ।
बता दे की परसो यानी बुधवार मध्य रात्रि काफी बेहेस के बाद कांग्रेस ने अपने 84 उम्मीदवारों की 12:35 पर घोषद कर दी थी । ओर इसी के साथ अब राहुल गांधी का अगला कदम लोगो के समक्ष जाकर रैली के द्वारा अपने वादे ओर अपने फायदे बताना होगा।
इसी के साथ ओर पार्टियों से कांग्रेस खुद को केसे बेहतर साबित करने में कितनी सफल रहती हैं यह देखने वाली बात होगी । ओर इसी बीच सभी पार्टियों में चुनाव को लेकर बढ़ चढ़कर जोश देखने मिलेगा।
Written by: prachi jain
https://www.youtube.com/watch?v=tfWqW_erkG8&t=47s