बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कल चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही बिहर में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। चुनावों के ऐलान के साथ ही सियासी दलों ने आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति को हवा दे दी है। राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी चुनाव के ऐलान के साथ ही एक्टिव दिखाई देने लगे हैं। चुनावों का ऐलान होने के बाद लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट के जरिए अपने समर्थकों को नया नारा दिया है। ट्विटर पर लालू प्रसाद यादव का ये नया चुनावी नारा खासा वायरल भी हो रहा है। लालू ने बिहारवासियों से चुनाव की तैयारी करने का आह्वान किया और ट्विटर पर लिखा कि अब बिहार में बदलाव होगा। लालू यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि- उठो बिहारी, करो तैयारी, जनता का शासन अबकी बारी…बिहार में बदलाव होगा। अफ़सर राज ख़त्म होगा। अब जनता का राज होगा।
दरअसल लालू प्रसाद यादव पिछले काफी वक्त से ट्विटर पर एक्टिव हैं और वक्त वक्त पर वो इस प्लेटफॉर्म से सरकार पर निशाना साधते रहते हैं।
बिहार में कोरोना संकट के बीच चुनाव कराने का फैसला किया गया है। बिहार में 3 चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण का चुनाव 28 अक्टूबर, दूसरे चरण का तीन नवंबर और तीसरे चरण का चुनाव सात नवंबर को कराया जाएगा। चुनावों के नतीजों का ऐलान 10 नवंबर को होगा। पहले चरण में 16 जिलों की 71 सीटों पर वोटिंग होगी तो वहीं दूसरे चरण में 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान होगा। तीसरे और आखिरी चरण में 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग होने जा रही है। खास बात ये है कि कोरोना संक्रमित भी अपने वोटिंग अधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए चुनाव आयोग ने एक घंटे का वक्त बढ़ाया है और आखिरी घंटे का मतदान सिर्फ कोरोना संक्रमितों के लिए होगा।