Breaking News
Home / ताजा खबर / खत्म होगी कांग्रेस में कलह, राहुल गांधी फिर बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष: सूत्र

खत्म होगी कांग्रेस में कलह, राहुल गांधी फिर बन सकते हैं कांग्रेस अध्यक्ष: सूत्र

कांग्रेस में पिछले लंबे वक्त से चल रही अंदरूनी कलह पर विराम के संकेत मिलते दिख रहे हैं। सूत्रों के हवाले से आ रही खबरों के मुताबिक कांग्रेस के नए अध्यक्ष को लेकर चल रही उठापटक जल्द खत्म हो सकती है। खबर है कि राहुल गांधी एक बार फिर से कांग्रेस अध्यक्ष की जिम्मेदारियां संभालने के लिए तैयार हो गए हैं। शनिवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की नए अध्यक्ष पद को लेकर बैठक हुई थी। इस बैठक में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के तमाम सदस्य और पदाधिकारी मौजूद रहे थे।

अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर 5 घंटे लंबी इस बैठक में तमाम नेताओं ने अपनी राय रखी थी। इस बैठक में भी राहुल गांधी के अध्यक्ष बनने की मांग उठाई गई थी।काफी विचार विमर्श के बाद राहुल गांधी ने कहा था कि पार्टी जो ज़िम्मेदारी देगी, उसे निभाने के लिए वो तैयार हैं।

सूत्रों से मिल रही खबरों के मुताबिक बैठक के दौरान के. सुरेश, अब्दुल खालिक, गौरव गोगोई और कुछ दूसरे सांसदों ने राहुल गांधी से पार्टी की कमान संभालने का आग्रह किया था। वहीं दिग्विजय सिंह औऱ अशोक गहलोत भी ऐसी मांग उठा चुके हैं जिसका दूसरे नेता भी समर्थन कर रहे हैं। इस पूरे माहौल के बीच राहुल गांधी ने भी अपनी सहमति दे दी है।

दरअसल राहुल गांधी लोकसभा चुनाव में हार को लेकर अपना इस्तीफा दिया था। हार की जिम्मेदारी लेते हुए राहुल गांधी ने इस्तीफा देते हुए लिखा था कि कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर 2019 में मिली हार के लिए मैं जिम्मेदार हूं। हमारी पार्टी के भविष्य के लिए जवाबदेही जरूरी है। यही कारण है कि मैं अपने पद से इस्तीफा दे रहा हूं।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply