Breaking News
Home / ताजा खबर / भारत के खिलाफ पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ ने दिया जहरीला बयान

भारत के खिलाफ पाकिस्‍तान के राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ ने दिया जहरीला बयान

तालिबान राज में गरीबी और भुखमरी से जूझ रही अफगान जनता को भारत की 50 हजार टन गेहूं की मदद को पाकिस्‍तान ने पब्लिशिटी स्‍टंट करार दिया है। इसके अलावा पाकिस्‍तान लगातार इस गेहूं को न केवल अपने क्षेत्र से जाने से रोक रहा है, बल्कि इसके खिलाफ जहरीले बयान देने में जुट गया है। बता दे की बलूचों के खिलाफ हिंसा कर रहे पाकिस्‍तान के बड़बोले राष्‍ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोइद यूसुफ ने आरोप लगाया कि भारत नरसंहार की सभी सीमाओं को पार कर रहा है और दुनिया ने इस पर चुप्‍पी साध रखी है।

मोइद यूसुफ के मुताबिक भारत ने जानबूझकर पाकिस्‍तान के जमीनी रास्‍ते से गेहूं अफगानिस्‍तान भेजने का ऐलान किया था ताकि पाकिस्‍तान ऐसा न करने दे ।इसके साथ ही उन्‍होंने कहा, ‘वैश्विक समुदाय सोचता है कि भारत चीन के खिलाफ संतुलन बनाए रखने वाला है पाकिस्‍तानी एनएसए ने कहा कि पाकिस्‍तान चीन और अमेरिका में किसी के कैंप में नहीं है। उन्‍होंने आरोप लगाया कि भारत पाकिस्‍तान को अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर अपमानित करने का प्रयास करता रहता है।

पाकिस्‍तानी एनएसए ने कहा की हम भारत के साथ शांति और संपर्क बनाना चाहते हैं लेकिन यह बिना कश्‍मीर मुद्दे के समाधान के नहीं हो सकता है पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने शुक्रवार को देश की पहली राष्ट्रीय सुरक्षा नीति पेश की थी जिसे नागरिक आधारित फ्रेमवर्क पर तैयार किया गया है और सैन्य ताकत पर केंद्रित एक आयामी सुरक्षा नीति के बजाय इसमें अर्थ व्यवस्था को बढ़ावा देने तथा विश्व में देश की स्थिति को मजबूत करने पर जोर दिया गया है।

बता दे की पिछले महीने राष्ट्रीय सुरक्षा समिति और मंत्रिमंडल से अनुमोदित सुरक्षा नीति के सार्वजनिक संस्करण को प्रधानमंत्री कार्यालय में आयोजित एक समारोह में जारी करते हुए इमरान खान ने आज कहा कि पूर्ववर्ती सरकारें पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने में नाकाम रहीं। हालांकि, 100 पन्नों का मूल दस्तावेज गोपनीय श्रेणी में बना रहेगा। इसके अलावा खान ने कहा, ‘हमारी विदेश नीति में आर्थिक कूटनीति को आगे ले जाने पर जोर होगा।’ उन्होंने कहा कि समृद्धि और प्रगति के लिए कानून का शासन जरूरी है तथा किसी भी देश की प्रगति के लिए कानून की उपस्थिति आवश्यक है।

About Swati Dutta

Check Also

Patna City में आग का कहर: चिंगारी से भड़की आग ने 8 स्थानों पर लाखों की संपत्ति को किया नष्ट !

Written By : Amisha Gupta Patna City में दिवाली के दौरान एक बड़ा अग्निकांड हुआ …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com