Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / बाराबंकी: सीएम सामूहिक विवाह योजना में नाबालिग जोड़ों की करवा दी शादी!

बाराबंकी: सीएम सामूहिक विवाह योजना में नाबालिग जोड़ों की करवा दी शादी!

सेंट्रल डेस्क आयुषी गर्ग:-   बाराबंकी के अधिकारी इस तरह बेलगाम हो गए हैं कि उन्होंने अब मुख्यमंत्री को भी अंधेरे में रखना शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए यह जानना जरूरी है कि उनकी नाक के नीचे अधिकारी किस तरह से उनकी महत्वाकांक्षी योजना को भी पलीता लगाने से बाज़ नहीं आ रहे है . मुख्यमंत्री के सामूहिक विवाह समारोह में अधिकारियों ने ऐसा खेल कर दिया कि नाबालिग व शादीशुदा जोड़ों की भी शादी करवा दी. यह खेल समारोह को बढ़ाचढ़ा कर पेश किये जाने के लिए खेला गया या फिर पैसों की बंदरबांट के लिए यह जांच का विषय है.


 

प्रभारी मंत्री भी हुए थे शादी समारोह में शामिलबाराबंकी के राजकीय इंटर कॉलेज में बने आडिटोरियम में 14 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश सरकार के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे. मंत्री ने दावा किया था कि इस कार्यक्रम में 351 गरीब जोड़ों का विवाह सम्पन्न हुआ है. मगर मंत्री का यह दावा पड़ताल में तब गलत साबित हुआ जब यह जानकारी सामने आयी कि कुछ नाबालिग और शादीशुदा जोड़ों की भी शादी करवा दी गई है. ये नाबालिग और शादीशुदा जोड़े शादी समारोह में शामिल थे या फिर इन्हें कागजों पर दर्शाया गया था. यह एक बड़ा सवाल है.

 

 

https://www.youtube.com/watch?v=9LKgQvLvSWU&t=13s

About News10India

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com