Breaking News
Home / ताजा खबर / गृह मंत्री शाह ने कहा-जल्द होंगे जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव,स्थिति सामान्य होने पर पूर्व राज्य का दर्जा भी मिलेगा

गृह मंत्री शाह ने कहा-जल्द होंगे जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव,स्थिति सामान्य होने पर पूर्व राज्य का दर्जा भी मिलेगा

केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने शनिवार को वर्चुअल माध्यम से जम्मू-कश्मीर के जिला सुशासन सूचकांक जारी किया है।इस दौरान उन्होंने कहा है कि प्रदेश में विधानसभा सीटों का निर्धारण करने के लिए परिसीमन प्रक्रिया चल रही है और जल्द ही विधानसभा चुनाव करवाएं जाएंगे।आगे उन्होंने कहा जैसे ही जम्मू-कश्मीर की स्थिति सामान्य होगी,उसे पूर्ण राज्य का दर्जा वापस दिया जाएगा।इस बात का आश्वासन लोकसभा में भी दिया गया है।इसके अलावा उन्होंने कहा है कि प्रदेश में कई विकास कार्य किए जा रहे हैं।इस वर्ष रिकॉर्ड संख्या में पर्यटक पहुंचे।लोगों को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है।

आपको बता दें कि सभी 20 जिलों का सुशासन सूचकांक जारी करने वाला जम्मू-कश्मीर पहला केंद्र शासित प्रदेश होगा।सुशासन सूचकांक के इस मॉडल को बाद में देश के अन्य प्रदेशों में भी अपनाया जा सकता है।वहीं जम्मू कन्वेंशन सेंटर में हुए कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्य सचिव डॉ. अरुण कुमार मेहता, भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के अधिकारी और प्रदेश के प्रशासनिक सचिव उपस्थित रहे।

इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में लगातार विकास कार्य चल रहे हैं और लोगों को शिक्षा-स्वास्थ्य और केंद्रीय योजनाओं का लाभ मिल रहा है।जम्मू-कश्मीर जन प्रशासन प्रबंधन और ग्रामीण विकास संस्थान के महानिदेशक सौरभ भगत ने बताया कि देश में जिला सुशासन सूचकांक का शाह ने वर्चुअल माध्यम से विमोचन किया है।प्रदेश के सभी बीस जिलों का जिला सुशासन सूचकांक जिलों में स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पेयजल, अपराध समेत दस बिंदुओं पर आधारित है।जिला सुशासन सूचकांक में सभी जिलों की स्थिति को प्रदर्शित किया गया। है।

About P Pandey

Check Also

करहल चुनाव: राजनीतिक सरगर्मियों के बीच उठी नई चर्चाओं की लहर !

करहल में हाल ही में हुए चुनावी मुकाबले ने राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा बटोरी। …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com