लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को कांग्रेस और अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि हम सबने देखा है कि कल क्लब हाउस में दिग्विजय सिंह भारत के खिलाफ जहर उगल रहे हैं और पाकिस्तान के हां में हां मिला रहे हैं।इसके अलावा उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह का देश के खिलाफ कुछ कहना आम बात नहीं है।लेकिन ये किसी कांग्रेस के व्यक्ति का नीजि विचार हो ये जरूरी नहीं।
इसके अलावा संबित पात्रा ने आगे कहा कि कांग्रेस हमेशा ही भारत को अस्थिर करने की कोशिश करता रहा है और कांग्रेसी पाकिस्तानियों की भाषा बोल रहे हैं।ऐसा लग रहा है जैसे पाकिस्तान और चीन से मिली है कांग्रेस।वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए संबित पात्रा ने कहा कि इस चुनाव में जिन्ना को हमारी पार्टी ने नहीं लाया बल्कि अखिलेश यादव लाए हैं।आगे उन्होंने कहा अखिलेश यादव पाकिस्तान को दुश्मन नहीं मानते हैं।वे दुश्मन मानेंगे भी कैसे जो करे जिन्ना से प्यार वह कैसे करे पाकिस्तान से इनकार।आगे संबित पात्रा ने कहा कि अखिलेश यादव का बयान दुखद,चिंताजनक और शर्मनाक है।अखिलेश यादव अपने बयान पर पश्चाताप करें।
आपको बता दें कि उम्मीदवारों की सूची अब तक नहीं जारी करने को लेकर संबित पात्रा ने कहा कि अखिलेश उम्मीदवार का नाम घोषित नहीं करेंगे क्योंकि उनकी सूची में अधिकतर उम्मीदवार गुंडे और मवाली भरे पड़े हैं और उन्हें पता है कि अगर वो सूची जारी करेंगे तो जनता के सामने उनकी पोल खुल जाएगी। इसके आलावा जेल गए उम्मीदवार नाहिद हसन को लेकर भी अखिलेश यादव को घेरते हुए संबित पात्रा ने कहा अगर आतंकी कसाब जिंदा होता तो अखिलेश उसे भी चुनाव में उतारने से नहीं हिचकते और याकूब मेमन अगर जिंदा होता तो अखिलेश उसे भी टिकट दे देते।इसके साथ ही ओपिनियन पोल पर अखिलेश की रोक लगाने की मागं को लेकर संबित पात्र ने कहा कि मैं कहना चाहता हूं कि अखिलेश को अभी ओपिनियन पोल बेकार लग रहा है।अब मैं लिख के दे सकता हूं कि 10 मार्च के बाद उन्हें ईवीएम भी बेकार लगेगी।