यूपी विधानसभा चुनाव से पहले लखनऊ कैंट से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी का बड़ा बयान सामने आया है।इस दौरान उन्होंने दावा किया है कि लखनऊ कैंट से मेरी दावेदारी मजबूत है,अपर्णा यादव यहां से चुनाव नहीं लड़ेंगी।आपको बता दें कि लखनऊ कैंट विधानसभा सीट इस समय सबसे हॉट सीट बनी हुई है,जिसके चलते भाजपा के दिग्गजों की नजर इस सीट पर ही है।इस सीट पर भाजपा छह बार जीत चुकी है,इसलिए हर कोई इसे अपने लिए सबसे सुरक्षित मान रहा है।
भाजपा विधायक सुरेश तिवारी का कहना है कि मैं भारतीय जनसंघ के दौर से पार्टी का सिपाही हूं।पार्टी नेतृत्व जानता है कि मैं चुनाव लड़ना चाहता हूं और मैं पार्टी के लिए लगातार प्रचार कर रहा हूं तथा चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है पार्टी मुझे ही अवसर देगी।मैं इससे पहले भी रीता बहुगुणा जोशी के लिए अपनी सीट छोड़ चुका है।इसके अलावा अपर्णा यादव को लेकर लखनऊ केंट से भाजपा विधायक सुरेश तिवारी ने कहा कि उनका भाजपा परिवार में स्वागत है।वह चुनाव नहीं लड़ेंगी,क्योंकि वो अभी पार्टी में आईं हैं,वो पार्टी के लिए काम करेंगी।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार सात चरणों में मतदान होगा,जिसकी शुरुआत 10 फरवरी को पश्चिमी यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान के साथ होगी और इसके बाद दूसरे चरण में राज्य की 55 सीटों पर मतदान होगा।इसके अलावा तीसरे चरण में 59,चौथे चरण में 60, पांचवें चरण में 60 सीटों,6 चरण में 57 और सातवें चरण में 54 सीटों पर मतदान होगा।बता दें कि 10 फरवरी को पहले चरण के मतदान के बाद 14 फरवरी को दूसरे चरण,20 फरवरी को तीसरे चरण और 23 फरवरी को चौथे चरण, 27 फरवरी को पांचवें चरण,3 मार्च को छठे चरण और 7 मार्च को सातवें चरण के लिए मतदान होना है।बता दें कि उत्तर प्रदेशविधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे।