14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पुरे देश में शोक का माहौल बना हुआ था। जम्मु-कश्मीर के पुलवामा के बाद अब पुलवामा से 10 किलोमीटर दूर पिंग्लेना में सोमवार को सुरक्षाबलों ने आतंकियो के खिलाफ ऑपरेशन छेड़ दिया है। इस एकाउंटर में 2-3 आतंकियो को भी घेरा गया है। इस एकाउंटर में पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड गाजी भी मारा गया है।
#JammuAndKashmir : Two terrorists have been killed during encounter between terrorists and security forces, in Pinglan area of Pulwama district. Operation still in progress.
— ANI (@ANI) February 18, 2019
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
हालांकि इस मुठभेड़ के दौरान सेना के चार जवान शहीद हो गए। इनमें एक मेजर भी शामिल हैं। सभी शहीद 55 राष्ट्रीय राइफल्स के थे। बता दें कि सुरक्षाबलों नें पिछले दिनो सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के तीन टॉप कमांडरों को घेर लिया है। इसके साथ ही पूरे इलाके में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई है।
Sources: A top Jaish-e-Mohammed commander linked to #PulwamaAttack believed to be trapped in the ongoing encounter with security forces in Pulwama; Deferred visual from the encounter site in Pulwama pic.twitter.com/AK4TjTvfKe
— ANI (@ANI) February 18, 2019
बता दें कि 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था। जिसमे 42 से अधिक जवान शहीद हो गए थे,और कुछ अभी भी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहे है। इस पुरे हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। विस्फोटकों से भरी गाड़ी के जरिए किया गया यह अब तक का सबसे बड़ा हमला था। इससे पहले अक्टूबर 2001 में कश्मीर विधानसभा पर भी इसी तरह हमला हुआ था। इसमें 38 मौतें हुई थीं।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
वहीं शनिवार को राजौरी के नौशेरा सेक्टर में एक आईईडी को नाकाम करते वक्त सेना के मेजर चित्रेश बिष्ट शहीद हो गए थे।