Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / आगरा में भीषण हादसा, कार सवार 5 लोग जिंदा जले

आगरा में भीषण हादसा, कार सवार 5 लोग जिंदा जले

आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा सामने आया है। रॉन्ग साइड से आ रहे एक कंटेनर से तेज रफ्तार कार की टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार में आग लग गई और देखते ही देखते कार सवार सभी 5 लोग जिंदा जल गए। वहीं हादसे के दौरान पीड़ित मदद की गुहार लगाते रहे लेकिन उन्हें वक्त रहते मदद नहीं मिल सकी। फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया। पीड़ित लखनऊ की तरफ से दिल्ली जा रहे थे । वहीं इस पूरे हादसे को लेकर सीएम योगी ने भी संज्ञान ले लिया। सीएम योगी ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पीड़ितों के परिजनों को हरसंभव मदद दी जाए।

कार और कंटेनर की टक्कर इतनी तेज थी कि किसी को भी संभलने का मौका नहीं मिला। तेज आवाज के साथ कार में आग लग गई और कार के अंदर बैठे सभी लोग जिंदा जल गए। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। सभी लोग कार के अंदर बुरी तरह से जल चुके थे।

एक्सप्रेस-वे पर रात के वक्त हुआ हादसा इतना भीषण था कि कार में फौरन आग लग गई। हालांकि कार सवार काफी देर तक चीखते-चिल्लाते रहे और मदद की गुहार लगाते रहे। लेकिन पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को मौके पर पहुंचने में काफी वक्त लगा। जब रेस्क्यू के लिए टीम पहुंची तब तक सबकुछ खत्म हो चुका था। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply