देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को दिल्ली के एम्स अस्पताल में जाकर कोरोना वैक्सीन लगवाई.वहीं अब जानकारी सामने आ रही है कि पीएम मोदी के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी कोरोना वैक्सीन लगवाने वाले हैं.
इसके लिए एक निजी अस्पताल की मेडिकल टीम सोमवार दोपहर अमित शाह के घर जाएगी. और उन्हें वैक्सीन लगाएगी. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह की अभी 56 साल के हुए है.और पीएम मोदी की उम्र 70 साल है. भारत में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण आज से ही शुरू किया गया है. जिसमें 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों और किसी भी बीमारी से पीड़ित 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी. अमित शाह दूसरी कैटेगरी में आते हैं.
वहीं इससे पहले सुबह 5 बजे पीएम मोदी एम्स पहुंचकर कोविड वैक्सीन का पहला डोज लगवाया था.अब 28 दिन बाद उन्हें वैक्सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा. वैक्सीन लगवाने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ”कोरोना वायरस के खिलाफ वैश्विक लड़ाई को मजबूती देने में जिस तेज़ी से हमारे डॉक्टरों और वैज्ञानिकों ने काम किया है वो उल्लेखनीय है. जो लोग वैक्सीन लेने योग्य हैं, मैं उन सभी से वैक्सीन लगवाने की अपील करता हूं. साथ मिलकर भारत को कोरोना मुक्त बनाते हैं.”