सेंट्रल डेस्क,साहुल पाण्डेय: मौसम विभाग के अलर्ट के बाद दिल्ली में सोमवार को मौसम ने अचानक करवट ली और झामाझम बारिश से देश की राजधानी भीग गई.एक ओर जहां इस बारिश के बाद ठंड में बढ़ोतरी हुई है तो वहीं एक बार फिर से हल्की बारिश ने दिल्ली सरकार और प्रशासन की पोल खोल कर रख दी है. दिल्ली के कई इलाकों में हई बारिश के बाद वाटर लॉगिंग की समस्या आ गई है. सड़कों पर पानी जमा हो गया है. लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश के बाद डूब गईं दिल्ली की सड़कें
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर के बाद से बदले मौसम के कारण राजधानी दिल्ली में जमकर बारिश हुई है. राजधानी में बारिश लगभग 24 घंटों तक हुई है. दिल्ली के कई इलाकों में लगातार बारिश के कारण लोगों को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा है. बारिश के कारण बढ़ी ठंड के कारण जहां लोग घर में दूबके रहे तो वहीं बारिश बंद होने के बाद जब घर से बाहर दफ्तर जाने के लिए निकलें तो सड़को पर भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ा. लगातार हुई बारिश के कारण महानगर दिल्ली की वर्ल्ड क्लास सड़के वाटर लॉगिंग का शिकार हो गई हैं.
https://youtu.be/wOaTRXdNpX8
दिल्ली में हई बारिश के कारण सड़कों पर भरे पानी ने सरकार के सारे वादों की पोल खोल दी है. दिल्ली सरकार से लेकर निगम तक के सारे वादे कोरे हीं साबित हुए हैं. दिल्ली में जो हालात पहले बारिश के कारण हुआ करते थे वैसे हीं हालात अब भी बने हुए हैं. शायद दिल्ली की सरकार और निगम आपसी तू, तू, मैं, मैं में हीं बिजी है. यहीं कारण है कि मंगलवार की सुबह काम पर निकले दिल्ली वासियों को पानी में डूबी सड़कों से होकर गुजरना पड़ रहा है.