दरभंगा से वरुण ठाकुर- जेपी विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में100 रुपया शुल्क के विरोध में सत्ताधारी दल एवं विश्वविद्यालय कुलपति के इशारे पर हुई लाठीचार्ज एवं छात्रों व कार्यकर्ताओं को हुए जेल के बिरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद दरभंगा इकाई द्वारा बिहार के मुख्यमंत्री का पुतला दहन नाका नंबर 5 पर पुतला दहन किया गया। इस पुतला दहन का नेतृत्व जिला संयोजक सूरज मिश्रा कर रहे थे
इस अवसर पर अभाविप के जिला संयोजक सूरज मिश्रा ने कहा कि विगत कुछ समय से हम देख रहे है किस प्रकार पीके की भागीदारी राजनीति से अधिक कुलपति के कक्ष में हो गयी है, जिस प्रकार चुने हुए प्रतिनिधियों को हथकड़ी में बांध कर ले गयी वो कहीं न कहीं यह दर्शा रही थी मानोविश्वविद्यालय में छात्र राज नही पुलिस राज कायम हो गयी हो । विश्वविद्यालय छात्र व छात्र संघ के माध्यम से चलेगी न कि किसी राजनीतिक दल द्वारा कुलपति के द्वारा बल प्रयोग कहीं न कही उसकी खोखली मानशिकता को दर्शा रही है आज के समय मे छात्रों की आवाज बल प्रयोग से नही दवाया जा सकता है अभाविप के कार्यकर्ता पूरे बिहार में जेपी विश्वविद्यालय में छात्रों एवं आम कार्यकर्ताओं पर बर्बरता पूर्वक हुए लाठीचार्ज की घोर निंदा करती है एवं छात्रों को दमन करने वाले शक्ति को आगाह करना चाहती है वक्त रहते अगर तुम नही सुधरे तो छात्र जब अपना बल प्रयोग करेगी तो जेल और पुलिस कम पर जाएगी ।
वहीं इस अवसर पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य पिंटू भंडारी ने कहा कि जिस प्रकार जेपी विश्वविद्यालय के चुने हुए अध्यक्ष पर कुलपति के इशारे पर पुलिसिया करवाई की गई ये हमे स्वीकार नही है हम ऐसे शक्तियों को आगाह कर रहे है सुधर जाओ वरना जब छात्र अपनी शक्ति का आजमाइश करेगी तो त्राहि त्राहि मच जायेगा,वही बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुमित झा ने कहा कि हम पुतला दहन करके अपना बिरोध प्रकट कर रहे हैं साथ हीं जिन छात्रों पर एफआईआर किया गया है उसे भी अविलंव वापस लिया जाए।। वही इस पुतला दहन में बिहार प्रदेश कार्य समिति सदस्य , सूरज चौधरी , नगर सह मंत्री रामनारायण पंडित , मुकेश झा , संदीप कुमार, बीरेंद्र कुमार, प्रिंस कुमार चौधरी , अनूप आनंद , दीपक झा , श्रीकांत , आशुतोष झा , आयुष कुमार आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे