पंजाब के अमृतसर के लाहौरी गेट थाना क्षेत्र के अंदरूनी इलाका से युवक को अगवा कर रंजीत एवेन्यू बाईपास स्थित झाड़ियों के पास ले जाकर नग्न कर पीटने का मामला सामने आया है। बाद में युवक की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: कब होगी शिक्षण संस्थाओं के रसूखदारों पर कार्रवाई
यह भी पढ़ें: बुजुर्ग महिला के बेटे से रुपये मांगने पर बहू ने तोड़े बुजुर्ग के हाथ…
घंटों बाद पहुँची पुलिस
करीब चार दिन पहले हुई इस घटना के बाद गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया गया, जहां उसने शुक्रवार को दम तोड़ दिया।
घंटो बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो परिजनों ने रोष जताया।
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है।
बता दे की जज नगर के रविंदर कुमार ने बताया कि उनका लड़का राहुल 29 नवंबर की शाम घर से कपड़ों की खरीदारी करने लाहौरी गेट गया था।
जहां से 12-15 युवकों ने उनके बेटे को अगवा कर पहले खाई मोहल्ला के सुनसान पार्क में ले जाकर पीटा, इसके बाद उसे गंभीर हालत में रंजीत एवेन्यू बाईपास स्थित झाड़ियों में नग्न कर फिर पीटा।
अगवा करने वाले युवक गैंगस्टर हैं। आरोपियों ने पिटाई का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड किया।
यह भी पढ़ें: वाराणसी में कक्षा तीन की छात्रा से हुआ दुष्कर्म
यह भी पढ़ें: दरोगा भर्ती के लिए बड़े भाई की जगह पर परीक्षा देने पहुंचा छोटा भाई
राहगीरों ने पुलिस को दी थी सूचना
सूत्रो के अनुसार 29 नवंबर की रात करीब 09 :30 बजे किसी का फोन आया कि उनका लड़का रंजीत एवेन्यू इलाके में झाड़ियों के पास गंभीर हालत में पड़ा है। वह तुरंत मौके पर पहुंचे और बेटे को उठाकर लाए। डी डिवीजन थाने की पुलिस को मामले की शिकायत भी दी।
पुलिस ने राहुल को अस्पताल ले जाने की सलाह दी। जिसके बाद उन्होंने राहुल को श्री गुरु नानक देव जी अस्पताल में दाखिल करवा और शुक्रवार को उसने दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: यूपी में अखिलेश यादव के खिलाफ अभद्र टिप्पणी मामले में 49 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
यह भी पढ़ें: दिल्ली में जंगलराज गर्भवती महिला से की छेड़छाड़ और मारपीट
यह भी पढ़ें: यूपी टीईटी पेपर लीक मामले में यूपी सरकार की बड़ी कार्रवाई,पीएनपी सचिव संजय उपाध्याय हुए गिरफ्तार
संदिग्ध है पुलिस की भूमिका – शिकायतकर्ता
सूत्रो के अनुसार शिकायतकर्ता ने बताया कि पुलिस की भूमिका संदिग्ध रही है, पुलिस ने अभी तक आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है।
वहीं अस्पताल के डॉक्टरों की भूमिका लापरवाहीपूर्ण रही। हड़ताल के चलते राहुल का इलाज सही से नहीं हो पाया।
कभी रंजीत एवेन्यू पुलिस चौकी तो कभी लाहौरी गेट थाने के चक्कर काटने पड़े। समय पर पुलिस ने कार्रवाई की होती तो आज उनके बेटे के हमलावर जेल में होते।