कितनी भी मुश्किलें क्यों न आ जाएं,लेकिन जब तक आपके अंदर हिम्मत होगी तब तक काल भी आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। ऐसा ही कुछ एक 68 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने कर दिखाया, जो बर्फ से ढकी कार में बिना कुछ खाए 5 दिनों तक फंसी रही लेकिन उसने हार नहीं मानी और जिंदा बाहर निकली। यह घटना अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन की है जहां एक रिटायर्ड नर्स का अपनी रिश्तेदार के घर से लौटते समय एक्सीडेंट हो जाता है। वही हादसा इतना भयानक था कि महिला की कार कई फीट गहरी खांई में गिर जाती है और पांच दिनों तक किसी को उसकी कोई खबर नहीं मिलती। लेकिन बुजुर्ग महिला की मौत का अभी समय आया नहीं था क्योकि उसने चुनौतियों से लड़कर खुद को जिंदा बचाए रखा।
रिपोर्ट के अनुसार 68 साल की रिटायर्ड नर्स की कार भारी बर्फबारी के कारण दुर्घटना की शिकार हो गई थी। इतना ही नहीं खाईं में महिला की मदद के लिए आस-पास कोई व्यक्ति तक नहीं था। ऊपर से कार बर्फ के नीचे दबी हुई थी जिसके चलते ना ही महिला शीशा तोड़ सकती थी और न ही दरवाजा खोल सकती थी। बता दे की एक्सीडेंट में महिला की कोहनी और घुटने भी टूट चुके थे। लेकिन फिर भी महिला ने लड़ाई जारी रखी।
इसके अल्वा महिला ने पांच दिनों तक कैद रहने के बाद भी बारिश का पानी पीकर खुद को जिंदा रखा। बचाए जाने के बाद महिला ने बताया कि उसने किसी तरह अपनी सीट बेल्ट को काटा, इस दौरान उन्होंने अपनी हड्डियां देखीं, जो टूटकर बाहर निकल आई थीं। बता दे कि किसी तरह कार की पिछली सीट पर पहुंचने के बाद वो गाड़ी में रखे कंबल की मदद से खुद को कड़ाके की ठंड से बचाने में कामयाब रहती हैं
और इस तरह बुजुर्ग महिला की जान बच जाती है इसी दौरान उनका फोन लगातार बजता रहा लेकिन हाथ टूट जाने की वजह से वह फोन भी नहीं सकती थी भूख लगने और खुद को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बुजुर्ग महिला ने किसी तरह बर्फ और बारिश से रिसकर आने वाले पानी को चाटकर अपनी प्यास बुझाई वही किसी तरह महिला ने खुद को पांच दिनों तक जिंदा रखने में कामयाबी हासिल की इस बीच ट्रांसपोर्टेशन डिपार्टमेंट की नजर उनपर पड़ी और उन्हें रेस्क्यू किया जा सका। बता दे की महिला की अब तक तीन सर्जरी की जा चुकी है