सेन्ट्रल डेस्क , ज्योति: अयोध्या में चल रहे राम जन्मभुमि- बाबरी मस्जिद विवाद दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस मामले में गठित नई बेंच के दवारा 29 जनवरी को कोर्ट में सुनवाई होनी थी। लेकिन एक बार फिर से सुनवाई टल गई है।
दरअसल, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने राम मंदिर मसले को सुनने के लिए पांच जजों की पीठ का गठन किया था। इसमें चीफ जस्टिस रंजन गोगोई के अलावा जस्टिस अशोक भूषण, जस्टिस अब्दुल नजीर, जस्टिस एस. ए. बोबडे और जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ शामिल हैं।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर किल्क करें ।
सुनवाई 29 जनवरी को होनी थी, लेकिन अंतिम समय में जस्टिस बोबडे छुट्टी पर चले गए और सुनवाई टल गई। अभी ये भी साफ नहीं है कि मामले की सुनवाई कब होगी। सुनवाई टलने के बाद से सभी साधुसंत काफी गुस्साए हुए । वहीं रामलला के मुख्य पुजारी का कहना है कि जिस तरह से तारिख पर तारिख मिलती जा रही है उससे यह साबित होता है कि न्याय अभी बहुत दुर है। उन्होने कहा कि इतना अहम मामला है और जज छुट्टी पर जा रहे है। कोर्ट का ऐसे बार बार सुनवाई को टालना बेहद दुखद है। इससे सभी साधु संतो में काभी गुस्सा है।
वहीं इकबाल अंसारी ने कहा कि कोर्ट में ऐसा होना कोई नई बात नही है। उन्होंने कहा कि अगर किसी की कोर्ट या सरकार से नाराजगी है तो रहे, इससे न्यायिक प्रक्रिया पर फर्क नहीं पड़ता है।
जानिए सभी तारिखो के बारे में
29 अक्टूबर, 2018 – सुप्रीम कोर्ट ने मामले को जनवरी, 2019 को सुनने की बात कही।
04 जनवरी, 2019 – सिर्फ 60 सेकंड में ही नई तारीख 10 जनवरी दे दी गई।
8 जनवरी, 2019 – चीफ जस्टिस रंजन गोगोई ने नई बेंच का गठन किया।
10 जनवरी, 2019 – बेंच में जस्टिस यूयू ललित की मौजूदगी पर वकील ने खड़े किए सवाल, 29 जनवरी के लिए सुनवाई टली।
27 जनवरी, 2019 – जस्टिस बोगडे छुट्टी पर, 29 जनवरी को नहीं होगी सुनवाई।