Breaking News
Home / ताजा खबर / चिल्ला बॉर्डर पर भानु कार्यकर्ता ने खोला एक तरफ का रास्ता, लोगों ने ली राहत की सांस

चिल्ला बॉर्डर पर भानु कार्यकर्ता ने खोला एक तरफ का रास्ता, लोगों ने ली राहत की सांस

कृषि बिल के खिलाफ पिछले कई दिनों से चिल्ला बार्डर नोएडा-दिल्ली मार्ग पर किसान आंदोलन कर रहे थे। वहीं भारतीय किसान यूनियन ने अब कार्यकर्ता पुलिस के साथ आपसी समझौते कर लिया है और इसके बाद उन्होंने एक तरफ का रास्ता खोल दिया है।वहीं किसानों के हैट जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने दिल्ली से नोएडा की तरफ आने वाले रास्ते पर लगाए हुए सभी  बैरिकेडिग हटा दिए है। एक तरफ के रास्ते के खुल जाने से अब अक्षरधाम, मयूर-विहार दिल्ली से नोएडा आने वाले लोगों को किसी परेशानी का सामना नहीं करना  पड़ेगा। लेकिन आपको बता दें कि दिल्ली जाने वाले मार्ग पर किसान अभी भी धरने पर बैठे हैं। जिसकी वजह से नोएडा के लोगों को डीएनडी के रास्ते होकर दिल्ली जाना पड़ रहा है।

बता दें कि भानु कार्यकर्ता एक दिसंबर से चिल्ला बार्डर पर धरना दिए हुए थे। और  करीब 24 घण्टों के बाद उन्होंने दिल्ली से नोएडा आने वाले सभी रास्ते बंद कर दिए। हालांकि किसान पांच दिसंबर की सुबह करीब साढ़े 10 बजे दिल्ली से आने वाले मार्ग पर फिर से धरने पर बैठ गए थे। पुलिस ने मार्ग को बैरिकेड लगाकर बंद कर दिया था। इससे वाहन चालकों को करीब पांच दिन तक परेशानी हुई।

साथ ही आपको बताते चलें कि चिल्ला बार्डर से नोएडा से दिल्ली जाने वाला मार्ग अभी भी बंद है। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे का प्रयोग कर दिल्ली वाहन चालकों को डीएनडी फ्लाइ-वे, कालिदी कुंज, वसुंधरा एन्क्लेव, हरिदर्शन, दल्लूपुरा, अशोक नगर, सेक्टर-1 अशोक नगर बार्डर, टकसाल बार्डर, छिजारसी, झुंडपुरा बार्डर व सेक्टर-57 खोड़ा तिराहा से होकर दिल्ली जाना पड़ रहा है। सेक्टर-62 एनआइबी तिराहा, सेक्टर-62 माडल टाउन तिराहा से एनएच-9 पर चढ़ने वाला रास्ता भी बंद है। इससे गाजीपुर के रास्ते दिल्ली जाने वालों को सेक्टर-62 अंडरपास होते हुए गाजियाबाद के रास्ते दिल्ली जाना पड़ रहा है।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply