बंगाल के चुनावी घमासन में सियासी हिंसा लगातार बढ़ती जा रही है। हाल ही में बीजेपी नेता पर बम और गोलियों से हमले की घटना के बाद बुधवार की देर रात कोलकाता लौटते समय मुर्शिदाबाद के निमतिता स्टेशन के पास प्रदेश के श्रम राज्यमंत्री जाकिर हुसैन पर बमों से हमला किया गया है। जाकिर हुसैन को कोलकाता लाकर एसएसकेएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है। वारदात में श्रम मंत्री काफी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। इस घटना में मंत्री समेत 22 लोगों के घायल होने की खबर है। ज्यादातर को जंगीपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल श्रम मंत्री जाकिर हुसैन ट्रेन पकड़ने स्टेशन जा रहे थे। गाड़ी को छोड़कर जब वो प्लेटफार्म नंबर दो की ओर ट्रेन पकड़ने के लिए बढ़ रहे थे, उनके साथ उनके कई समर्थक भी थे जो जाकिर हुसैन जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे। उसी समय अचानक उन पर बम फेंका गया। इसके बाद वहां चीख-पुकार मच गई। हमला किसने और क्यों किया, इसकी पुलिस जांच कर रही है। हमलावरों की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी हुई हैं।