Breaking News
Home / ताजा खबर / सीट शेयरिंग पर बीजेपी की बात माने चिराग पासवान? खत्म हुई बैठक

सीट शेयरिंग पर बीजेपी की बात माने चिराग पासवान? खत्म हुई बैठक

बिहार विधानसभा चुनाव के अब सभी पार्टियां  अपने उम्मीदवारों को तय करने में लगी हुईं है। इसी को लेकर बीजेपी की अमित शाह के मौजूदगी में जेपी नड्डा के घर पर एक  बैठक हुई। और इसी के साथ ही  जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के घर बैठक की। बताया जा रहा है कि चिराग आने वाले चुनावों के लिए अमित शाह और नड्डा से सीट शेयरिंग पर चर्चा कर रहे थे। 

वहीं बीजेपी अपनी सीटों को लेकर एक बैठक 4 अक्टूबर को करने वाली है।  बता दें कि बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति बिहार से बीजेपी के प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन शामिल है। इसी से कयास लगाए जा रहा है कि अब पार्टी इन विधानसभा चुनाव में कई नये चेहरों को भी मौका देने वाली है। वहीं इससे पहले खबरें सामने आई थी कि बीजेपी ने लोजपा को 27 सीटों का नया प्रस्ताव दिया। बीतें सोमवार को लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने उनके आवास पहुंचे थे। माना जा रहा है कि भाजपा ने लोजपा को 27 सीटों की पेशकश की है।


बिहार के विधानसभा चुनाव की तैयारियां अब लगभग पूरी हो गई है।  बिहार में पहले चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले चुनाव के लिए आज से नामांकन भी शुरू हो गया है। वहीं इस चुनाव के लिए राज्य की सुरक्षा व्यवस्था के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं।  बता दें कि नामांकन की अधिसूचना के साथ ही प्रदेश की सीमाएं सील कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: हवा में उड़ता आलीशान बंकर, अब इस प्लेन में सफर करेंगे पीएम मोदी

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply