Breaking News
Home / ताजा खबर / विधानसभा चुनाव 2022:रैलियों और रोड शो पर निर्वाचन आयोग आज ले सकता है बड़ा फैसला

विधानसभा चुनाव 2022:रैलियों और रोड शो पर निर्वाचन आयोग आज ले सकता है बड़ा फैसला

विधानसभा चुनाव वाले पांचों राज्यों में कोविड के मद्देनजर रैलियों और रोड शो पर लागू प्रतिबंध की समीक्षा के लिए भारत निर्वाचन आयोग सोमवार को वर्चुअल बैठक करेगा।इस दौरान आयोग इसमें बड़ा फैसला ले सकता है।

आयोग के एक अधिकारी के मुताबिक इस पर कोई भी फैसला संबंधित राज्यों में कोरोना के मामलों को मद्देनजर रखते ही लिया जाएगा।बता दें कि सुबह 11 बजे आयोग की वर्चुअल बैठक आयोजित होगी।

गौरतलब है कि इससे पहले चुनाव आयोग ने कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते 22 जनवरी को रैलियों और रोड शो पर प्रतिबंध को 31 जनवरी तक बढ़ा दिया था।वहीं एक अधिकारी के अनुसार इसमें सभी सुझावों पर गौर किया जाएगा।इस बैठक में संबंधित राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी और स्वास्थ्य सचिव भी हिस्सा लेंगे।

About P Pandey

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply