मथुरा जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 10 फरवरी को मतदान होना है।जिसके चलते दिग्गज नेता अपने प्रत्याशियों के लिए घर-घर जाकर वोट मांग रहे हैं। इस दौरान कांग्रेस का चुनाव प्रचार भी जोर पकड़ता दिख रहा रहा है।आपको बता दें कि मथुरा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर अब बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा से चुनाव प्रचार कराएंगे।दरहसल साल 2012 में नगमा ने कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था।उस दौरान चुनाव में प्रदीप माथुर ने जीत हासिल की थी।
आपको बता दें कि आचार संहिता उल्लंघन के डर से प्रत्याशियों की तरफ से सिर्फ घर-घर जाकर ही चुनाव प्रचार किया जा रहा है।वहीं कम समय में चुनाव प्रचार किस प्रकार से किया जाए,इसे लेकर सभी दलों के प्रत्याशी पूरी ताकत लगा दे रहे हैं।बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर बॉलीवुड अभिनेत्री नगमा को प्रचार के लिए बुला रहे हैं।इस बीच उन्होंने नगमा के प्रचार क्षेत्र का भी चयन कर लिया है और जल्द ही वह इसकी तारीख की घोषणा करेंगे।इसके साथ ही कांग्रेस की तरफ से स्टार प्रचारक प्रियंका गांधी समेत अन्य नेता भी मथुरा आ सकते हैं।
गौरतलब है कि भारत निर्वाचन आयोग ने कोरोना को मद्देनजर रखते हुए विधानसभा चुनावों के लिए आचार संहिता जारी की है।जिसमे पूर्व की भांति होने वाली जनसभाएं पूर्ण रूप से प्रतिबंधित हैं,लेकिन बीते दिवस कुछ रियायत जनसभाओं को दी गई है।इसके अनुसार 500 लोगों तक की जनसभा अब हो सकेगी। वहीं जनसंपर्क में भी अब पांच के बजाए 10 लोगों की मौजूदगी का प्रावधान कर दिया है,लेकिन यह व्यवस्था मथुरा शहरी क्षेत्र ही नहीं बल्कि जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों में सिर्फ कागजी नजर आ रही है।