Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / दीदी के गढ़ में सीएम योगी का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो में बरसे फूल

दीदी के गढ़ में सीएम योगी का शक्ति प्रदर्शन, रोड शो में बरसे फूल

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ स्टार प्रचारक के तौर पर बीजेपी के लिए प्रचार कर रहे हैं। दक्षिण के रण में ताल ठोकने के बाद अब सीएम योगी ने दो दिनों के बंगाल दौरे पर हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिनों के अंदर कई ताबड़तोड़ रैली करने वाले हैं। आज सीएम योगी ने हावड़ा में उलुबेरिया में रोड शो किया। इस दौरान लोगों ने सीएम योगी पर पुष्पवर्षा भी की।


रोड शो के दौरान सीएम योगी ने अपने संबोधन में बंगाल की ममता सरकार पर जोरदार निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि बंगाल की धरती राम-कृष्ण की धरती है। मैं श्रीराम की धरती अयोध्या से आपके बीच आया हूं। वहीं सीएम योगी ने पश्चिम बंगाल में एक बार फिर बदलाव का आह्वान किया। पश्चिम बंगाल के रण में CM योगी ने निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल तुष्टिकरण की भेंट चढ़ा है। टीएमसी ने इसे गुंडागर्दी की धरती बना दिया है। ममता दीदी श्रीराम का विरोध करती हैं आप रामद्रोही सरकार को हटाइए।
सीएम योगी आदित्यनाथ दरअसल दो दिनों के बंगाल दौरे पर हैं। आज औऱ कल सीएम योगी एक के बाद एक कई रोड शो और रैलियों में शिरकत करेंगे। सीएम योगी कल शाम वापस लखनऊ लौटेंगे।

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply