Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / लखनऊ से मुंबई तक …सीएम योगी का ‘मिशन मायानगरी’

लखनऊ से मुंबई तक …सीएम योगी का ‘मिशन मायानगरी’

उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में फिल्म पर्यटन और उद्योग को बढ़ावा देने की रणनीति पर काम कर रही है।इसके लिए योगी सरकार ने एक खास प्लान तैयार किया है और ग्रेटर नोएडा के पास फिल्म सिटी निर्माण की तैयारियों शुरू हो चुकी हैं। इसके लिए ना सिर्फ कार्ययोजना तैयार की जा रही है बल्कि सीएम योगी खुद इस प्रोजेक्ट को देख रहे हैं। इसी कवायद के तहत सीएम योगी मुंबई के दौरे पर है और कई दिग्गज फिल्मी हस्तियों से इस मुद्दे को लेकर उन्होंने मुलाकात की है। अपने दौरे के पहले दिन सीएम योगी ने फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान अक्षय कुमार ने फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए योगी सरकार के प्रयासों की तारीफ की। इसके अलावा सीएम योगी ने सिंगर कैलाश खेर से भी मुलाकात की और इस अहम मुद्दे पर सुझाव और मंथन का दौर चला।

वहीं इस दौरान सीएम योगी ने कहा यूपी में फिल्म निर्माण की असीम सम्भावनाएं हैं। राज्य सरकार फिल्म नीति के माध्यम से फिल्म निर्माण की गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है। प्रदेश में फिल्म की शूटिंग करने वाले निर्माताओं को हर सम्भव सहयोग और सुविधा दी जा रही है।

वहीं आज सीएम योगी के मुंबई दौरे का दूसरा दिन है। आज भी मुख्यमंत्री कई हस्तियों से मुलाकात कर सकते हैं। दरअसल योगी सरकार यूपी में फिल्म सिटी के प्रोजेक्ट के लिए इस फील्ड के दिग्गजों के सुझाव भी इकट्ठा कर रही है ताकि प्रोजेक्ट में किसी तरह की खामी ना हो। 

About Sakhi Choudhary

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply