Breaking News
Home / राजनीति / कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का सोनिया गांधी पर निशाना, रायबरेली में गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह का सोनिया गांधी पर निशाना, रायबरेली में गैरमौजूदगी पर उठाए सवाल

कांग्रेस की विधायक अदिति सिंह के बागी तेवर बरकरार हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ को अपना राजनीतिक गुरु बताने वाली रायबरेली सदर से विधायक अदिति सिंह ने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है। अदिति ने रायबरेली सीट से सांसद सोनिया गांधी पर तंज कसा है. अदिति सिंह ने सोनिया गांधी की अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में गैरमौजूदगी पर सवाल उठाए हैं।

अदिति सिंह ने कहा,पिछले पंचवर्षीय कार्यकाल में चुनाव जीतने के बाद सोनिया गांधी सिर्फ दो बार रायबरेली आई थीं. वहीं 2019 के चुनाव में नामांकन के वह सिर्फ एक बार ही रायबरेली आई हैं. जनता ने ही उन्हें चुनाव जितवाया है। अदिति ने ये भी कहा कि जो भी अच्छा काम करेगा मैं उसकी तारीफ करूंगी।

सीएम योगी को बता चुकी हैं राजनीतिक गुरु

गौरतलब है कि सिविल लाइंस में दुकानदारों से जमीन खाली कराने के मुद्दे पर वो यहां पहुंची थीं. तब उन्होंने कहा था, “माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मेरे राजनीतिक गुरु हैं, उनसे मेरी बात हो गयी है। उन्होंने जांच के बाद न्याय का आश्वासन दिया है।

#congress. #Soniyagandhi.

About News Desk

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply