पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के चुनाव से पहले ममता बनर्जी की टीएमसी की फजीहत होती दिख रही है। बीजेपी ने तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर का एक ऑडियो लीक किया है, जिसमें वो एक चैटिंग ऐप पर कुछ पत्रकारों से बातचीत कर रहे हैं। लीक हुए ऑडियो में प्रशांत किशोर कह रहे हैं कि राज्य में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक समान लोकप्रिय हैं। बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने इस ऑडियो को ट्वीट किया है। प्रशांत किशोर इस दौरान ये भी कह रहे हैं कि राज्य में सत्ता विरोधी लहर है और 50% से अधिक हिन्दू मोदी की वजह से बीजेपी को वोट करेंगे।
हालांकि, सोशल मीडिया पर ये ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशांत किशोर ने कहा कि ऑडियो का चुनिंदा हिस्सा लीक करने के बजाय बीजेपी को पूरा ऑडियो डालना चाहिए। वायरल ऑडियो क्लिप पर प्रशांत किशोर की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है कि बीजेपी के लोग मेरे चैट को अपने नेताओं के संबोधन से ज्यादा अहमियत देते हैं। ये हमारे चैट का एक छोटा हिस्सा है। उनसे अपील है कि पूरा हिस्सा जारी करें।
वहीं इस ऑडियो लीक के बाद बंगाल की राजनीति में एक बार फिर से उठापटक होती दिखाई दे रही है। साफ है कि प्रशांत किशोर के जुबानी पीएम मोदी की तारीफ से बीजेपी को एक बार फिर टीएमसी और ममता बनर्जी पर निशाना साधने औऱ तंज कसने का मौका मिल गया है। वहीं प्रशांत किशोर अब सफाई के जरिए डैमेज कंट्रोल की कोशिश करते दिख रहे हैं।