Breaking News
Home / ताजा खबर / बिहार में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू ,बीते 24 घन्टे में 4526 मामले आए सामने

बिहार में कोरोना संक्रमण हुआ बेकाबू ,बीते 24 घन्टे में 4526 मामले आए सामने

पूरे देश में कोरोना महामारी में आतंक मचा के रखा है।वहीं बिहार मे कोरोना की तीसरी लहर ने पूरी तरह से दस्तक दे दी है।यहां पर कोरोना संक्रमण लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है।बता दें कि बीते 24 घन्टे में यहां पर 4526 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है और इसी के साथ अब बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 12311 हो गई है।गौरतलब है कि सबसे ज्यादा केस पटना में आ रहे है जहां पर 1956 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।पटना में भी एक्टिव केस में बेतहाशा वृद्धि हो रही है जहां 7072 एक्टिव मामले हैं।

इसके साथ ही पटना के अलावा गया में 284 और बेगूसराय में 276 और मुजफ्फरपुर में 263 और नालन्दा में 212 और सारण में 110,दरभंगा में 73, पूर्वी चंपारण में 88,सीतामढ़ी में 90 मरीज मिल चुके हैं।अब बिहार में रिकवरी रेट में भी तेजी से गिरावट हो रही है तथा रिकवरी रेट घटकर 96.70 प्रतिशत पहुंच गया है।बढ़ते संक्रमण को मद्देनजर रखते हुए पटना जिलाधिकारी चन्द्रशेखर सिंह पूरी तरह से अलर्ट पर हैं और फिर से कोविड कोषांग के अधिकारियों के साथ बैठक कर टेस्टिंग ,वैक्सीनेशन ,सरकारी प्राइवेट अस्पताल में बेड की संख्या, ऑक्सीजन बेड ,वेंटीलेटर बेड, आईसीयू बेड की तैयारी की समीक्षा कर रहे हैं।

इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल मुख्यालय में न्यूनतम 50 बेड की तैयारी सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।इस बैठक के बाद समीक्षा में पाया गया कि डेडिकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर में कुल 1602 बेड उपलब्ध हैं,जिसमें से 264 बेड कार्यरत है तथा 8 व्यक्ति भर्ती हैं।इसके अलावा पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में 112 बेड है जिसमें 7 व्यक्ति और होटल पाटलिपुत्र अशोक में 152 बेड है,जिसमें 1 व्यक्ति भर्ती है।वहीं भर्ती व्यक्तियों में से 5% लक्षण वाले और शेष 95% व्यक्ति बिना लक्षण वाले हैं। हॉस्पिटलाइजेशन की दर मात्र 1.82% है।वहीं अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ मे 60 बेड की क्षमता है,जिसमें 30 बेड को कोविड डेडीकेटेड तैयार अवस्था में रखने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि इस अस्पताल में 35 बेड पर ऑक्सीजन पाइप की आपूर्ति की व्यवस्था है।वहीं पटना सिटी के कंगन घाट में 200 बेड का डेडीकेटेड कोविड हेल्थ केयर सेंटर का शुभारंभ 13 जनवरी को किया जाएगा और साथ ही इसकी तैयारी सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।इसके अलावा मसौढी में 25 आइसोलेशन बेड तैयार अवस्था में है और दानापुर में 50 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ उपलब्ध है।पालीगंज के नए भवन में 50 बेड की तैयारी पेयजल शौचालय बिजली की व्यवस्था के साथ तैयार अवस्था में रखने का निर्देश दिया गया है ताकि आवश्यकता पड़ने पर उपयोग हो सके।प्राइवेट हॉस्पिटल की समीक्षा में जाना गया कि 90 प्राइवेट हॉस्पिटल मे 2219 बेड उपलब्ध है,जिसमें से 1209 ऑक्सीजन सिलेंडर तथा 342 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था है।

About P Pandey

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com