जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन क्लीन लगातार जारी है। आज पुलवामा के काकापोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों ने तीन आतंकवादियों को घेर लिया है। वहीं फायरिंग के बीच एक आतंकी को ढेर किए जाने की भी खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक अभी भी इलाके में दो आतंकी छिपे हुए हैं और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ जारी है। सुबह का समय होने के कारण लोगों से अभी घरों से दरवाजे और खिड़कियां बंद रखने की अपील की जा रही है। सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने पुलवामा में इंटरनेट सेवा भी फिलहाल बंद कर दी है।
दरअसल सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि पुलवामा जिले के काकापोरा के समबोरा गांव में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं। इसके बाद सुरक्षाबलों की तरफ से पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इशी बीच आतंकियों को घेर लिया गया तो उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों को सरेंडर करने का भी विकल्प दिया गया था लेकिन उन्होंने सुरक्षाबलों पर फायरिंग जारी रखी। इसके बाद जवाबी कार्रवाई शुरू की गई और एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है। वहीं बाकियों को न्यूट्रलाइज करने की कार्रवाई जारी है।
शुरुआती जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पास भारी मात्रा में असलहा मौजूद है और वो रुक-रुक कर सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर रहे हैं। पूरे इलाके में फायरिंग की आवाज साफ सुनी जा सकती है। वहीं किसी भी तरह की आशंका को खत्म करने के लिए स्थानीय प्रशासन ने पूरे इलाके का इंटरनेट बंद कर दिया है।