Breaking News
Home / Uncategorized / कश्मीर की आखरी हिन्दू शासक कोटा रानी पर बनेगी फिल्म

कश्मीर की आखरी हिन्दू शासक कोटा रानी पर बनेगी फिल्म

 

अनुच्छेद 370 हटने के बाद कश्मीर हर किसी के ज़ुबान पर है और आए दिन सुर्ख़ियो में रहता है। अब फिल्मकारों की भी नजर इस पर टिकी हुई है। रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्मस ने संयुक्त रूप से इस फिल्म को बनाने की पहल की है।

 

हालाकि यह फिल्म अनुच्छेद 370 पर नहीं बल्कि कश्मीर की अंतिम हिन्दू रानी कोटा रानी पर आधारित होगी। कोटा रानी ने 13 शताब्दी के दौरान राज किया था। उन्होंने अंतिम समय तक हिन्दू शासन कायम रखने के लिए एडी चोटी का जोर लगा दिया था। कोटा रानी, सुंदर होने के साथ साथ उनमें कुशल प्रशासक और सैन्य रणनीतिकार भी थी।उन्होंने कई एशियाई आक्रमणकारियों से कश्मीर से बचाया था। कोटा रानी को अपने शासन में बस धोके और साजिश का ही सामना करना पड़ा था।


 

फिल्म की सहनिर्माता मधु मंटना का कहना है कि,” यह शर्म कि बात है कि भारतीय होने के बावजूद हम कोटा रानी के बारे में बहुत ज़्यादा नहीं जानते है। वह देश की सक्षम शासकों में शुमार थी। हमारा लक्ष्य उनकी कहानी को पर्दे पर लाने का है।”

https://www.youtube.com/watch?v=–cRJ9z5cn0&t=365s

 

About News10India

Check Also

“अमेरिका में कुलीनतंत्र आकार ले रहा है” – जो बिडेन ने विदाई भाषण में कहा

अरबपति एलन मस्क और अन्य उद्योगपतियों के साथ डोनाल्ड ट्रम्प के घनिष्ठ संबंधों का उल्लेख …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com