Breaking News
Home / ताजा खबर / स्लीप मोड पर रखे लैपटॉप से फ्लैट में लगी आग, इंजीनियर ने समझदारी से बचाई जान

स्लीप मोड पर रखे लैपटॉप से फ्लैट में लगी आग, इंजीनियर ने समझदारी से बचाई जान

सेंट्रल डेस्क सिमरन गुप्ता:-  गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन की रीवर हाईट्स सोसायटी में लैपटॉप में अचानक लगी आग पूरे फ्लैट में फैल गई। फ्लैट में सो रहेनेटवर्किंग इंजीनियर ने बालकनी से निकलकर दो पिलर के बीच खड़े होकर शोर मचाया। जिसके बाद गार्ड ने दमकल विभाग को सूचनादी। दमकल कर्मियों ने रस्सी से नीचे उतारकर इंजीनियर की जान बचाई और आग पर काबू पाया। रीवर हाईट्स सोसायटी में पत्नी के साथ किराए के फ्लैट में रहने वाले राहुल सिंह नोएडा सेक्टर-62 स्थित नेटवर्किंग बेस्ड एक कंपनी में इंजीनियर हैं। सीएफओ सुनीलकुमार सिंह ने बताया कि राहुल सोमवार रात नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर थे।


 

कंपनी से आने के बाद वह फ्लैट में आकर लैपटॉप पर काम करने लगे। काम खत्म होने पर लैपटॉप शट डाउन करने की बजाय स्लीपिंगमोड में लगाकर सो गए। सुबह टीचर पत्नी स्कूल चली गईं, जबकि राहुल सोते रहे। इसी बीच अचानक लैपटॉप में आग लग गई। देखतेही देखते आग पूरे फ्लैट में फैल गई।

इंजीनियर ने दिखाई समझदारी

आग की लपटों से घिरने के बाद इंजीनियर की नींद खुली। सीएफओ का कहना है कि समझदारी दिखाते हुए इंजीनियर बालकनी केबाहर निकले और दो पिलर के बीच में खड़े होकर शोर मचाया। सोसायटी के सुरक्षाकर्मियों ने दमकल को सूचित कर आग बुझाने केउपकरणों से काबू पाना शुरू कर दिया।


 

थोड़ी देर बाद दमकल की गाड़ी पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने रस्सी से इंजीनियर को नीचे उतारकर उसकी जान बचाई और आग परकाबू किया, लेकिन तब तक फ्लैट में रखा सामान पूरी तरह जल चुका था।

https://www.youtube.com/watch?v=-nqvjRUH74Q&t=2s

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply