बिहार में बाढ़ की वजह से लगातार बिगड़ते हालातों को देखते हुए पहले भी कई बार ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है और कई ट्रेनों का संचालन स्थगित किया गया है, लेकिन बीच में कुछ स्पेशल ट्रेनें चलाई जाने की बात की गई थी।
हालांकि अभी की स्थिति को देखते हुए इस पर दोबारा विचार कर किया जा सकता है। वही बाढ़ के पानी की बात करें तो बाढ़ का पानी रेलवे ट्रैक तक पहुंच गया है। कई रेलवे ट्रैक डूब भी चुके हैं जिसकी वजह से एक बार फिर कई ट्रेनों के संचालन को स्थगित किया गया है और कई के रूट में बदलाव किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: दहेज के लिए पति ने की अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या, 2 वर्ष का बेटा हुआ अनाथ।
रेलवे द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, दरभंगा से नई दिल्ली जाने वाले बिहार संपर्क क्रांति समेत कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। जबकि कई ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट भी किया गया है। रेलवे ने जानकारी दी है कि गाड़ी संख्या 02565/66 बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेनें अगले आदेश तक वाया सीतामढ़ी नरकटियागंज होकर चलेंगी।
दूसरी ओर, ट्रेन नंबर 01061/62 पवन एक्सप्रेस को मुजफ्फरपुर में शॉर्ट टर्मिनेट कर मुजफ्फरपुर से चलाया जाएगा। इसी तरह 04673/74 शहीद एक्सप्रेस का परिचालन समस्तीपुर स्टेशन से किया जाएगा। रेलवे ने कहना है कि जो यात्री अपनी यात्रा रद्द करना चाहते हैं, वे टिकट रिफंड करा सकते हैं।
रद्द की गई ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05553 भागलपुर-जयनगर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05554 जयनगर-भागलपुर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05284 जयनगर-मनिहारी स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05283 मनिहारी-जयनगर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05589 समस्तीपुर-दरभंगा स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05590 दरभंगा-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05593 समस्तीपुर से जयनगर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05594 जयनगर से समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05549 जयनगर-पटना स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05550 पटना-जयनगर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03225 जयनगर-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03226 राजेंद्र नगर टर्मिनल-जयनगर स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03227 सहरसा-राजेंद्र नगर टर्मिनल स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 03228 राजेंद्र नगर टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन
- गाड़ी संख्या 05559 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन
बदले रुट की ट्रेन
- दरभंगा से 01.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02569 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-छपरा के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-सिकटा-नरकटियागंज होकर चलाई जाएगी।
- दरभंगा से 01.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02565 दरभंगा-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी- सिकटा-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- जयनगर से 01.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 02561 जयनगर-नई दिल्ली स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी- मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जाएगी।
- दरभंगा से 01.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 09166 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा- सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी.
- दरभंगा से 01.09.2021 को प्रस्थान करने वाली 05234 दरभंगा-कोलकाता स्पेशल ट्रेन अपने नियमित मार्ग दरभंगा-समस्तीपुर के बदले परिवर्तित मार्ग दरभंगा-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर होकर चलाई जाएगी।