भोपाल की नर्मदा अस्पताल में मध्यप्रदेश (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता ‘बाबूलाल गौर’ ने अपनी अंतिम सांस ली। बाबूलाल गौर का बुधवार सुबह निधन हो गया। ह्रदय गति रुकने से उनकी मौत हुई। वह पिछले 14 दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।
बीजेपी के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर के मुताबिक बाबूलाल गौर लंबे समय से बीमार थे और इसी के चलते राजधानी भोपाल के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके चलते उनका निधन हो गया। बाबूलाल गौर को 7 अगस्त को राजधानी के निर्मल अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।
बाबूलाल गौर का इलाज कर रहे डॉक्टर ने बताया था कि ‘उनके देखभाल और इलाज में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। कुछ महीने पहले उन्हें हृदय और पक्षाघात की शिकायत हो चुकी थी और सांस लेने में भी तकलीफ हो रही थी।
आपको बता दें कि बाबूलाल गौर को कुछ समय पहले वेंटिलेटर पर रखा गया था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री मोदी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट करके बाबूलाल गौर को श्रद्धांजलि दी।
Written by : Ayushi Garg
https://www.youtube.com/watch?v=Xcqhqkgka3U