हम आपको बता दें अब से 10 घंटे में आप दिल्ली से मुंबई पहुंच जायेंगे। दिल्ली से मुंबई की डेढ़ हजार किलोमीटर की दूरी 10 घंटे में अब पूरी हो जाएगी। अभी इस दूरी को पूरा करने के लिए राजधानी एक्सप्रेस समेत सभी ट्रेनें 15 से 19 घंटे का समय लेती है। इस प्रोजेक्ट के लिए केंद्र सरकार ने 6806 करोड़ का बजट पास किया है।
इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए 3 साल का समय रखा गया है लेकिन, अब रेल मंत्रालय ने दिल्ली से मुंबई तक के 1483 किलोमीटर के मार्ग पर 160 या उससे ज्यादा की स्पीड से चलाने के लायक ट्रैक तैयार करने जा रहे है।
ट्रैक के दोनों तरफ फेंसिंग सिगनल अपग्रेडेशन समेत सभी जरूरी कार्यों को पूरा करने का टेंडर पास किया है। सरकार का कहना है कि इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद इस रूट पर और भी सेमी हाईस्पीड ट्रेनें चलाई जाएंगी।
https://youtu.be/QMyOqyyTkGc