Breaking News
Home / ताजा खबर / नहीं रहे बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता स्वरुप दत्ता।

नहीं रहे बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता स्वरुप दत्ता।

हाल ही में खबर मिली है कि आज यानि बुधबार की सुबह बंगाल के फेमस एक्टर स्वरुप दत्ता का 78 की उम्र निधन हो गया है। उनके निधन का कारण ब्रेन स्ट्रोक बताया जा रहा है। निजी अस्पताल में ही उन्हें भर्ती कराया गया था।

बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता स्वरुप दत्ता का निधन

लेकिन जांच के द्वारा पता लगाया गया उनके दिमाग में खून का थक्का का जम गया था उसके बाद निजी अस्पताल में बेंटीलेटर पर रखा गया था। इसके बाद डॉक्टर्स ने उनकी हालत को गंभीर बता दी थी। इसी दौरान बुधबार सुबह अस्पताल में ही उन्होंने अपनी आखिरी सांस ली। बंगाली सिनेमा के दिग्गज अभिनेता को फिल्म निर्देशक की तपन सिन्हा की सबसे फेमस फिल्म अनजान से ब्रेक मिला था। इस फिल्म की सफलता के बाद उन्हें सौमित्र चटर्जी के नाम से ही प्रतिष्ठित पहचान हासिल हुई,  इसके अलावा स्वरुप दत्ता ने फिल्म  पिता-पुत्र, मां ओ मे, स्वर्ण सिखर प्रणगने, अंधा अतीत, एखोनी, सगीता महतो में क्लॉसिक काम किया, वही दूसरी तरफ हिंदी फिल्मो में फेमस एक्ट्रेस जय बहादुरी के साथ हिंदी फिल्म उपहार में भी काम किया है इसी के चलते उन्होंने बंगाली सिनेमा में प्रतिष्ठित पहचान हासिल की थी।

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply