गूगल ने एप मैप्स की ओर अधिक यूजर्स को स्टीयरिंग के पक्ष में , गूगल ने अपनी ट्रैवल प्लानिंग एप ट्रिप्स को बंद कर दिया है। ट्रिप्स को बंद करते हुए सोमवार को कंपनी ने एक बयान में कहा कि एप के फीचर्स को गूगल के दूसरे एप्स जैसे मैप्स और सर्च में जोड़ लिया है, जो अभी भी व्यक्तिगत यात्राओं की जानकारी लोगो को प्रदान करने का काम करेंगी, जिसमे नोट्स और कई सेव किए गए स्थान शामिल है।
इसके अतिरिक्त यूजर्स, स्थान ढूंढने और ट्रिप र्जिवेशन करने जैसे काम मैप्स में कर सकेंगे। इसी दौरान गूगल द्वारा 2016 में ट्रिप्स को लांच किया गया था। एनगैजेट ने एक रिपोर्ट में कहा कि यह देख पाना ज्यादा मुश्किल नहीं है कि इसके आने के तीन साल के अंदर ही गूगल ने इसे बंद करने का फैसला क्यों किया। ट्रिप्स एप के कई फीचर्स वेब बाउजर में अब उपलब्ध है और अधिकतर यूजर्स के फोनो में भी यह आ चुके है। अब सोच रहे होंगे गूगल कि आखिर कंपनी ने इसे बंद करने का फैसला क्यों किया, तो बता दें कि इस ऐप क ज्यादातर फीचर्स गूगल मैप्स ऐप पर मूव कर चुके है। यानी इस ऐप की अलग से कोई खास जरूरत नहीं है क्योंकि इसकी सुविधा का लाभ गूगल मैप के जरिए भी उठाया जा सकता है।
written by- rishu tomar