अमेरिका के हाउस्टन में “हाउड़ी मोदी ” कार्यक्रम की तैयारियों बहुत ज़ोर शोर से चल रही हैं। इस कार्यक्रम से पहले पूरा हाउस्टन मोदी के रंग में रंगा दिखाई दिया। इस रविवार अमेरिकी राष्ट्रपति यानी डोनाल्ड ट्रंप और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 50 हजार से अधिक भारतीय अमेरिकियों को सम्बोधित करेंगे। इस कार्यक्रम से पहले बीते दिन शुक्रवार को एन.आर.जी स्टेडियम में एक कार रैली का आयोजन हुआ। रैली में 200 से अधिक कारो ने भाग लिया। इस आयोजन का मुख्य कारण दुनिया के सबसे बड़े ( भारत ) और सबसे पुराने लोकतंत्र (यू ए एस) के मित्रता को दिखाने के लिए की गई थी।
इस आयोजन में लोगो ने अपनी उत्सुकता दिखाते हुए “नमो अगेन” के नारे लगाए और इस तरह ज़ाहिर किया कि वे नरेंद्र मोदी का तहे दिल से स्वागत करते हैं। कार्यक्रम के आयोजक और वालंटियर्स ने भी काफी ज़ोर शोर से भाग लिया । रैली के दौरान भारतीय और अमेरिकी झंडो वाली कारे सड़कों पर दिखाई दी। और इससे पहले शो के आयोजकों ने बताया कि इस आयोजन में एक विदेशी नेता के लिए सबसे बड़ा जमावड़ा होगा।
पीएम मोदी होंगे सम्मानित
इसके अलावा मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बातचीत करेंगे और इसके अलावा दोनों देशों के बीच अच्छे संबंध और द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे । पीएम मोदी को बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से ग्लोबल गोलकीपर गोल्स अवॉर्ड 2019 से भी सम्मानित किया जाएगा
Written by : Prachi Jain
https://youtu.be/CQ0ZMlORi8I