महाराष्ट्र के नंदूरबार से जीवन साथी और प्रेम का असली अर्थ देखने को मिला जहां एक बुजुर्ग आदमी ने अपनी पत्नी को बचाने के लिए कंधे पर उठाकर 5 किलोमीटर तक पैदल चला लेकिन दुर्भाग्यवश उसकी पत्नी की जान नहीं बची।
मृतक महिला का नाम सिधौली बाई पाडवी बताया जा रहा है जो कि बीमार थी और उन्हें एंबुलेंस के जरिए अस्पताल लाया जा रहा था लेकिन आदिवासी इलाके तलवाड़ा से धड़गांव तक जो रास्ता गुजरता है उस रास्ते पर अचानक से लैंडस्लाइड होने की वजह से गाड़ी आगे पीछे नहीं की जा सकी।
यह भी पढ़ें: हिंदू लड़के ने मुस्लिम लड़की को घर से भगा की शादी, फिर ली पुलिस की शरण!
बता दें कि इस लैंडस्लाइड और पहाड़ के टेढ़े मेढे रास्तों की वजह से एंबुलेंस बीच में ही फस गई जिसके बाद महिला के पति ने उसे कंधे पर उठाकर 5 किलोमीटर पहाड़ों से चलता हुआ अस्पताल को पहुंचा लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसकी पत्नी की मौत हो चुकी थी यह घटना बुधवार की बताई जा रही है जिस दिन की महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी वर्षा हुई थी।
इस मामले को लेकर जब बीजेपी ने आरोप लगाए तो, उपजिलाधिकारी ने जवाब देते हुए कहा कि ‘राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था का क्या हाल है ये घटना उसका जीता जागता उदाहरण है। राज्य में आदिवासी मंत्री के विधानसभा क्षेत्र के आदिवासी लोग स्वास्थ्य व्यवस्था की कमी से मर रहे है लेकिन राज्य सरकार गंभीर नहीं है।’
वहीं दूसरी ओर अपर जिला अधिकारी महेश पाटील ने दावा किया कि महिला को एंबुलेंस मे लाया जा रहा था। इस बीच लैंड स्लाइड हुई जिससे गाड़ियों का आवागमन बंद हो गया रास्ते पर से मलबा हटाया जा रहा था । इसी दौरान महिला की मौत हो गई।
News10india में आपका स्वागत है। देश विदेश की अन्य खबरों के लिए जुड़ें news10india.com से
WhatsApp पर न्यूज़ Updates पाने के लिए हमारे News10India WhatsApp Network Join करें।