बिहार में भी लोकसभा चुनाव प्रचार प्रसार अब जोर पकड़ने लगा है पार्टियों के तमाम नेता प्रचार करते नजर आ रहे हैं। ऐसी दौरान बिहार के मुख्यमंत्री भी रविवार को लोजपा के सांसद चिराग पासवान के लिए प्रचार करने जमुई लोकसभा क्षेत्र पहुंचे। वहां उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव पर निशाना साधते हुए का कि “राज्य में बिजली की पर्याप्त आपूर्ति से लालटेन’ के दिन पूरे हो गए हैं।”
आपको बता दें कि राजद अध्यक्ष लालू यादव आजकल चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे हैं और बीमारी की वजह से रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती हैं। लालू प्रसाद ने नीतीश कुमार के इस बयान को ट्वीट करके टिपण्णी कर कहा “एक डाल से दूसरी डाल पर फुदकने वाले प्राणी का बयान पढ़ लीजिए। 5 साल में बदली 5 पार्टी और 5 सरकार…तभी तो कहलाता है पलटुओं का सरदार”
आपको बता दे कि नीतीश कुमार कुमार बीजेपी से नाता तोड़ने के 4 साल बाद बाद पुनः 2017 में भाजपा चले गए जिसको लेकर नीतीश कुमार ने कहा की बिहार के हित को ध्यान में रखते हुए मैंने यह फैसला लिया था। आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश की प्रतिष्ठा बढ़ाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की।
Posted By : Rupak J