Breaking News
Home / देश / 15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली फिल्म बाटला हाउस में, नोरा फतेही के साकी साकी, गाने ने मचाया धमाल।

15 अगस्त को रिलीज़ होने वाली फिल्म बाटला हाउस में, नोरा फतेही के साकी साकी, गाने ने मचाया धमाल।

नोरा फतेही इस साल  में भी  एक और धमाका करने जा रही है, उनके डांस के दीवाने फैंस इस बात से बेहद खुश है। खबर है कि जॉन अब्राहम की आने वाली फिल्म बाटला हाउस के लिए नोरा फतेही , 20 साल पुरानी मशहूर फिल्म मुसाफिर के गाने साकी साकी पर धमाकेदार डांस करने जा रही है। बटला हाउस 15 अगस्त को रिलीज़ होने जा रही है , इस फिल्म में नोरा की भी झलक देखने को मिलेंगी।

Nora Fatehi O Saki Saki song

नोरा फतेही अपने बेली डांस को लेकर देश में लाखो फैंस का दिल जीत लिया है। पिछली साल भी उनका ‘दिलबर दिलबर’ यूट्यूब पर देखा जाने वाला सबसे लोकप्रिय गाना रहा है, जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया था।

Image result for saaki saaki song nora fatehi images

आपको बता कि दिलचस्प बात यह है की नोरा फतेही ‘दिलबर दिलबर’ गाना भी एक रीमेक था, सत्यमेव जयते नाम की फिल्म के लिए। यह फिल्म भी जॉन अब्राहम थी, और 15 अगस्त पर ही रिलीज हुई थी। अब देखना होगा नोरा फतेही का यह नया गाना कितना धमाल मचाएगा, देखना यह होगा कि यह गाना भी उनके बाकी गानो की तरह कितना मशहूर होगा।

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply