Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड / ऋषिकेश में गंगा नदी पर स्थित ‘लक्षमण झूला’ पुल को आवागमन के लिए अब बंद कर दिया है।

ऋषिकेश में गंगा नदी पर स्थित ‘लक्षमण झूला’ पुल को आवागमन के लिए अब बंद कर दिया है।

ऋषिकेश में गंगा नदी पर स्थित ‘लक्षमण झूला’ पुल को 12 जुलाई शुक्रवार को बंद कर गया है। विशेषज्ञों का यह मानना है कि यह पुल अब ज्यादा वजन नहीं सह सकता। इसलिए इस पुल को बंद करना होगा। दरसल ऐतिहासिक ‘लक्षमण झूला’ पुल गंगा नदी पर 1923 में बना था। जबसे ही श्रद्धालुओ और पर्यटकों के लिए आकर्षक का मुख्य केंद्र बना हुआ है।

Image result for lakshman  jhula  images bheed images

 


एक जानकारी के मुताबिक पता चला है कि हाल ही में अप्रत्याशित तरीके से लोगो की आवागमन बढ़ गया था, जिसकी वजह से यह पुल एक तरफ झुका हुआ सा दिखने लगा था। यह पुल अब बहुत कमजोर हो चुका है, जिसके चलते अब यह पुल और अधिक भार नहीं सह सकता। इसका इस्तेमाल करना अब जोखिम भरा हो सकता है। अब यह ऐतिहासिक ‘लक्षमण झूला’ पुल आवाजाही सहित सभी तरह के यातायात के लिए 12 जुलाई शुक्रवार को बंद कर दिया गया है। हालांकि खबर है पुल की मरम्मत कराने के बाद इसे फिर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा।

About News10India

Check Also

सुंदरगढ़ में भीषण सड़क हादसा: कीर्तन से लौटते वक्त 7 की मौत, पाँच गंभीर घायल !

Written By : Amisha Gupta ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले में हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com