Breaking News
Home / ताजा खबर / भारत सरकार ने की एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा ..

भारत सरकार ने की एक दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा ..

कुवैत के अमीर शेख सबाह अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह के निधन पर भारत सरकार ने रविवार को एकदिवसीय शोक की घोषणा की है। इस दौरान सरकारी इमारतों और कार्यालयों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

कुवैत के अमीर शेख सबाह अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह का 29 सितम्बर को 90 वर्ष की आयु में निधन हो गया था। उनका भारत के साथ द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण संबंधों में बहुत बड़ा योगदान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा था कि भारत ने करीबी मित्र और दुनिया ने एक लोकप्रिय नेता खो दिया है।

गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि दिवंगत गणमान्य व्यक्ति के सम्मान में भारत सरकार ने एक दिवसीय राष्ट्रीय शोक का फैसला किया है। इस दौरान पूरे भारत में सभी राष्ट्रीय इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और कोई आधिकारिक मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।

मंत्रालय ने इस बारे में सभी को जानकारी देने के लिए टीवी चैनलों से स्क्रीन पर टिकर चलाने का अनुरोध किया है। 

About news

Check Also

बिहार में मुसलमानों की बदहाली पर PK का RJD पर बड़ा हमला

मुसलमान 32 साल से राजद को वोट दे रहा है, कोई राजद या तेजस्वी से …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com