Breaking News
Home / ताजा खबर / क्या बैन होने जा रही है सिंह की बायोपिक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ?
the Accidental prime minister

क्या बैन होने जा रही है सिंह की बायोपिक ‘द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ ?

नबीला शगुफी की रिपोर्ट

मनमोहन सिंह पर बनी बायोपिक द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को रिलीज होने से रोकने के लिए पूजा महाजन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा। याचिकाकर्ता पूजा महाजन ने इस फिल्म की रोक की रोक की सुनवाई तुरंत करने की मांग की थी, जिस पर सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनवाई की तारीख मुकर्रर की है। इससे पहले दिल्ली हाई कोर्ट ने बुधवार को फिल्म के ट्रेलर पर रोक लगाने से मना कर दिया था।

महाजन ने फिल्म के प्रोमो को तुरंत रोकने के लिए हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में महाजन ने दावा किया था कि ट्रेलर में सिनेमेटोग्राफी एक्ट के रुल 38 का उल्लंघन किया गया है लेकिन हाई कोर्ट ने फिल्म के ट्रेलर पर प्रतिबंध लगाने से इंकार कर दिया है। इसके बाद याचिकाकर्ता ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया।

फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज किया गया था। फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर 2004-2008 तक के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित है। फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के मीडिया सलाहकार संजय बारू के इसी नाम के किताब पर आधारित है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि डॉ सिंह कैसे 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की अंदरूनी राजनीति के शिकार होते हैं।

About News10India

Check Also

दिल्ली में सपा-आप का नया सियासी गठबंधन: अखिलेश-केजरीवाल की संयुक्त रैली से बदलेंगे चुनावी समीकरण

दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इस बार समाजवादी पार्टी …

Leave a Reply