यशस्वी गुप्ता की रिपोर्ट
सामान्य वर्ग के गरीबो को आरक्षण के लिए संसद में भी सफलता पूर्वक बिल पास हो गया है। अटकले लगाई जा रही थी की संसद में इस बिल को पास होने मे दिक्कते आएंगी,पर राज्य सभा में इसे आसानी से मंजूरी मिलने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट से इस पर फैसला अना अभी बाकी है। य़ह एतिहासिक विधेयक सिर्फ दो दिनों में दोनो सदनो में पारित हो गया ।
बीजेपी सांसदो का मानना है की इस बिल से कार्यकर्ताओ में नया जोश आएगा और चीजे बदलनी शुरु हो जाएगी और विपक्षी पार्टीया लगातार इस पर आपना निशाना साधते हुए मोदी सरकार पर व्यंग कसते हुए कह रही है की यह सिर्फ वोट पाने का एक नया रास्ता है। काग्रंस के मुताबिक यह एक नया जुमला है जो जुमला सरकार ने अपनी हार को देखते हे खेला है। साथ ही विपक्ष के कुछ सासंदो का मानना है की सर्वण बहुल साटों पर बीजेपी पहले से ही अच्छा कर रही है और इस आरक्षण का उन सीटो पर कुछ खास फर्क नही पडेगा।
बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद ने अपने राज्यसभा में दीए भाषण में इशारा किया है की आंगे एसे और भी छक्के लगेंगे। बता दे की इस बिल को पास होने के लिए वोटिंग हुई थी जिसमे बिल के विरोध में सिर्फ तीन वोच पडें थे।
आरक्षण के लिए चाहिए होंगे यह जरुरी कागज
1 आधार कार्ड
2 पैन कार्ड
3 आय प्रमाण पत्र