Breaking News
Home / उपकरण / इंस्टाग्राम में किसी की भी चैट आपके पढ़ते ही हो जाएगी अपने आप डिलीट बस इस तरीके को जान लें

इंस्टाग्राम में किसी की भी चैट आपके पढ़ते ही हो जाएगी अपने आप डिलीट बस इस तरीके को जान लें

अगर आप भी करते है किसी से प्राइवेट चैट और आपको एक एक मैसेज बार बार डिलीट करना पड़ता हो तो बस यह आर्टिकल समझो आप के लिए ही लिखा गया है चलिए आज आपको इंस्टाग्राम के उस फीचर के बारे में बताते है जिसे इस्तेमाल कर आपकी अपनी प्राइवेट चैट्स खुद डिलीट हो जाएगी।

आखिर क्या है इंस्टाग्राम वेनिश मोड़

इंस्टाग्राम वेनिश मोड एक ऐसा मोड है जो आपकी प्राइवेट चैट्स को आपके पढ़ते ही खुद ही डिलीट कर देता है। जी हां इसके लिए आपको हमारे बताए हुए कुछ स्टेप्स फॉलो करना होगा। और फिर देखिए कि किस तरह आपकी पर्सनल चैट्स आपके पढ़ते ही खुद ही डिलीट हो जाएगी अब चलिए जानते है उन स्टेप्स को..

  1. सबसे पहले आप अपने इंस्टाग्राम को गूगल प्ले स्टोर से अपडेट जरूर कर लें
  2. फिर आप अपने इंस्टाग्राम के चैट सेक्शन में जाए और आप जिसकी चैट में वेनिश मोड ऑन करना चाहते है उसकी चैट को खोल लें
  3. अब आपने जिसको चैट खोली है उसकी चैट को स्वाइप अप कीजिए
  4. जब आप स्वाइपअप करेंगे तो उसमे एक ऑप्शन आएगा जिससे आप वेनिश मोड के फीचर को अपडेट कर सकतें है।
  5. इसके ऑन होने के बाद आप इसमें चैटिंग शुरू कर सकतें है और फिर मैसेज खुद ही डिलीट हो जाएंगे आपको बता दें यह फीचर सेंडर और रिसीवर दोनो के लिए है। बस आपको उस दूसरे पर्सन के इंस्टाग्राम का वेनिश मोड ऑन कराना होगा तभी यह फीचर काम करेगा।

About News Desk

Check Also

यूपी चुनाव: इस बार चुनाव में क्या नया होगा, जान लीजिए आयोग ने क्या-क्या बदलाव किए

अगले साल पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने गुरुवार …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com