Breaking News
Home / Uncategorized / International Space Station के वैज्ञानिकों को दिखे 5 UFO

International Space Station के वैज्ञानिकों को दिखे 5 UFO

दुनिया में एलियंस का वजूद है या नहीं इस पर शुरू से ही सवालउठते रहें हैं। इसी बीच धरती के ऊपर दिखे पांच एलियन स्पेस शिप ने सबको हैरत में डाल दिया है। दरअसल इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में मौजूद रूसी कॉस्मोनॉट इवान वैगनर ने धरती के दक्षिणी गोलार्द्ध के ऊपर 5 UFO एक साथ देखें। आसमान में यूं रंग—बिरंगी रौशनी देख वैज्ञानिकों के होश उड़ गए। ये नजारा उन्हें चंद सेकेंड के लिए दिखाई दिया। यूएफओ के देखे जाने का वीडियो भी इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि ये वीडियो आईएसएस के इवान वैगनर ने बनाया था। जब ये अदृश्य स्पेस शिप अटांर्कटिका के ऊपर से गुजर रहा था, तब इवान ने इसका टाइमलैप्स वीडियो बनाया था। उसी समय अरोरा ऑस्ट्रेलिस (साउर्दन लाइट्स) में पांच अनजानी रोशनी दिखाई दी थी। बताया जाता है कि पहले दो, फिर तीन, फिर चार इसके बाद पांचों एक साथ चलती हुई दिखाई दीं और थोड़ी देर बाद अपने आप गायब हो गईं। इवान ने इस सिलसिले में एक ट्वीट भी किया। उन्होंने बताया कि ये पांच उड़ती हुई वस्तुएं 9 से 12 सेकंड तक एक साथ थीं। उसके बाद ये अलग-अलग हो गई। टाइमलैप्स वीडियो को अगर सामान्य वीडियो में बदलेंगे तो ये पांचों करीब 52 सेकंड तक नजर आईं। इसके बाद ये सब लापता हो गईं। इतना ही नहीं दो स्पेस शिप अलग-अलग जगहों से वापस दिखाई दीं। अब इवान वैगनर के वीडियो को जांच के लिए रूसी वैज्ञानिकों के पास भेजा गया है। इस अनोखी घटना के बारे में रूसी स्पेस एजेंसी के प्रवक्ता व्लादिमीर यूस्तीमेंको ने वीडियो को अद्भुत बताया है। उन्होंने कहा कि ऐसा नजारा काफी दुलर्भ है। इस वीडियो की जांच की जा रही है।

>>> Viral Videos: Rahul Gandhi <<<

About news

Check Also

Free Slots with Bonuses and Free Spins You can play a variety of different free …

Leave a Reply

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com