सेंट्रल डेस्क, ज्योति :जम्मू-कश्मीर में कुलगाम के केल्लम देवसर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को ढेर कर दिया । सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। रविवार सुबह करीब सात बजे तलाशी अभियान शुरू किया गया। संदेह के आधार पर जब जवान केल्लम देवसर गांव की तरफ बढ़ रहे थे तभी आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।
NEWS 10 INDIA की लेटेस्ट खबरें और अपडेट्स जानने के लिए आप हमारे FACEBOOK पेज को लाइक करना ना भूलें। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें ।
दोपहर करीब 1 बजे तक चली जवाबी कार्रवाई में आतंकियों को मार गिराया गया। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया है। मुठभेड़ को देखते हुए एहतियातन इलाके में इंटरनेट सर्विस और रेल सेवाओं को रोक दिया गया है।
NEWS 10 INDIA की खबरों को और अधिक विस्तार से जानने के लिए अब आप हमें Twitter पर भी फॉलो कर सकते है । क्लिक करें नीचे दिए लिंक पर ।
आपको बता दें कि इससे पहले बीते बुधवार को कश्मीर घाटी के पुलवामा इलाके में भी सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। एनकाउंटर के दौरान प्रदर्शनकारियों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प भी हुई थी। वहीं, एक फरवरी को भी पुलवामा के एक गांव में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी। जिसमें जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे गए थे। इन दोनों आतंकवादियों को पुलिस और संयुक्त कार्रवाई में मारा गया था।
यह भी देखें
https://www.youtube.com/watch?v=eMP4gz_lzzg